मनासा। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गाँव पिपलोन से 6 जून से एक 19 वर्षिय युवती लापता है। शनिवार को देर शाम लापता बालिका के पिता कारूलाल माली ने बताया के 6 जून को मेरी बेटी शिवानी माली उम्र 19 वर्ष घर से 10 बजे करीब कॉलेज जाने की कह कर निकली थी जो अभी तक वापस घर नहीं लौटी। थाने पर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई एवं बालिका का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। रिश्तेदारों व संबंधित लोगों से तलाशी की बावजूद कहीं भी पता नहीं चल पाया है। 4 दिन से थाने के चक्कर काट रहा हूं ताकि मुझे मेरी बेटी मिल सके। फिलहाल मनासा पुलिस ने शंका के आधार पर नामजद मामला दर्ज किया है और लापता युवती की तलाशी की जारी है।
0 Comments