निम्बाहेड़ा 12 जून 2023 उपखण्ड क्षेत्र की समीपवर्ती ग्राम पंचायत कोटड़ीकला में सोमवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्रवासियों, ग्रामवासियों एवं किसानो को नए 33/11 केवी जीएसएस की सौगात देते हुए जीएसएस का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री आंजना ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा की ग्राम पंचायत कोटड़ीकला में 33/11 केवी जीएसएस सुचारू रूप से प्रारम्भ होने के पश्चात पंचायत एवं पंचायत के समीप गांव के ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों एवं किसानो को कृषि कार्य हेतु निर्बाध एवं उच्च गुणवत्ता युक्त बिजली प्राप्त हो सकेगी और वर्तमान में चल रहे शोभावली जीएसएस से कोटड़ीकला का भार भी कम हो जायेगा जिससे शोभावली के आस पास क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। दोनो जीएसएस में व्यापक सुधार होने के साथ ही किसानो को कृषि कार्य में और ज्यादा से ज्यादा राहत मिल सकेगी। मंत्री आंजना ने कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य किये जा रहे है तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गो को तक पहुचाने के लिए संकल्पबंध है। इस अवसर पर पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, विकास अधिकारी सविता राठौड़, नायाब तहसीलदार दिव्येशकांत परमार, अ.वि.वि.नि.लि. के अधिशाषी अभियंता पीसी बैरवा, सहायक अभियंता भरत पंवार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य केसरीमल मीणा, पूर्व सरपंच केलाश साहु, पूर्व उपसरपंच सुरेश मेघवाल, मुकेश सेन, नैत्रपाल सिंह, केलाश धाकड़, मोहनलाल प्रजापत, हीरालाल प्रजापत, शम्भुलाल धाकड़, पूरण मेघवाल, नितेश आंजना, राजमल सुथार, अनिल सुथार, विकास साहु, पूर्व सरपंच नारायण राजपुत, जसराज गमेती, वृदीचंद सुथार, रंगलाल मेघवाल, कंवरलाल धाकड़, नारायणलाल मेघवाल, नारूलाल मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, बंशीलाल मेघवाल, कमल सिंह राजपुत, ग्यानमल जैन, मोतीलाल जैन, घनश्याम धाकड़, कन्हैयालाल सुथार, अनिल सुथार, विक्रम आंजना, जगदीश आंजना, किशनलाल मेघवाल, शम्भुलाल मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, हरिदास बैरागी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी व ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 Comments