मनासा। आतरी माता के समीप घाटी पर बुधवार को देर शाम बाइक फिसलने से एक बाइक सवार चालक सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मनासा थाना 108 एम्बुलेंस पायलेट अनिल बारिया व ईएमटी लोकेश शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और घायल रामू पिता हुरथिंग उम्र 25 वर्ष निवासी जुनापाणी जिला बांसवाड़ा को तत्काल उपचार के लिए मनासा शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला चिकित्सालय नीमच रेफर कर दिया। बताया जा रहा है घाटी उतरते समय बाइक के टायर के नीचे अचानक से पत्थर आ गया था, जिससे बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर गया। दुर्घटना में चालक के पॉव की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। घायल को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
0 Comments