Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

9 मई से जारी होगी कांग्रेस की नारी सम्मान योजना 1500 सौ हर महीने तुम दो गें हजार तो हम 1500 सौ भाजपा की लाडली बहना के सामने कांग्रेस भी एक कदम आगे जाकर योजना निकाली

प्रदेश में भाजपा ने महिलाओं का पंजीयन कर ₹1000 प्रति माह देने की बात कही है,,तो उधर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम 1500 रुपए प्रतिमाह बहनों को देंगे साथ ही हमारी सरकार मैं ₹500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे आगे कहा नारी सम्मान योजना के लिए पंजीयन कार्य 9 मई 2023 से प्रारंभ किया जा रहा हैं मैं मध्यप्रदेश को नारी हित और नारी सुरक्षा में देश का प्रथम राज्य बनाने के प्रति संकल्पित हूं भाजपा की 1000 वाली योजना के फॉर्म शुरू हो चुके हैं और जून से खातों में पैसे आने की बात कही है वहीं कांग्रेस भी पंजीयन शुरू कर रही है और सरकार बनने पर 15 सो रुपए प्रतिमाह खाते में डालने कीबात कर रही है,अब बहनों को समझना होगा कि जून से नवंबर-दिसंबर तक जब तक(नई सरकार)चुनाव नहीं हो जाते तब तक वर्तमान सरकार से जो ₹1000 प्रतिमाह मिले हैं,,वोट उनको दे या 15 सो रुपए प्रतिमाह पाने के लिए कांग्रेस को वोट दें निश्चित रूप से राजनीतिक ऑफर्स के चलते लाडली बहना भी कन्फ्यूजन में रहेगी

Post a Comment

0 Comments