Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जिला पुलिस नीमच द्वारा छात्रों हेतु केरियर काउंसलिग का आयोजन कक्षा 9वी से 12वी तक के छात्रों को विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा केरियर काउंसलिग हेतु मार्गदर्शन

नीमच पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री विमलेश उईके के नेतृत्व में जिला पुलिस बल नीमच द्वारा पुलिस परिवारों के कक्षा 9वी से 12वी तक के बच्चों के भविष्य को दृष्टिगत् रखते हुऐ केरियर काउंसलिग कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 04.05.2023 को स्थानीय टाऊन हॉल नीमच में किया गया। केरियर काउंसलिग कार्यक्रम के दौरान मनोवैज्ञानिक चिकित्सक जिला चिकित्सालय नीमच डॉक्टर स्वाति वधवा, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री हर्षल बिंदल, जिला शिक्षा विभाग डॉक्टर अक्षय बाबल, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान, डायरेक्टर अचीवर्स अकैडमी नीमच श्री संजय श्रीवास्तव, रोजगार कार्यालय नीमच से श्री रिशब नामदेव नशा मुक्ति केंद्र नीमच से मनोविज्ञानी श्री जीवन तिवारी द्वारा छात्रों को उनके उचित केरियर के चुनाव के लिए जानकारी दिये जाने के साथ ही तनाव को दूर करने एवं नशें से दूर रहने के संबंध में जानकारी दी गई केरियर काउंसलिग कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री विमलेश उईके, रक्षित निरीक्षक श्री आनंद घुंघरवाल, सुबेदार श्री धर्मेन्द्र सिंह गौर  विशेषज्ञ - डॉक्टर स्वाति वधवा, श्री हर्षल बिंदल, डॉक्टर अक्षय बाबल, श्रीमती कमला चौहान, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री रिशब नामदेव, श्री जीवन तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के छात्र/छात्रा एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments