मनासा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अल्हेड में रविवार को दोपहर एक बजे 30 वर्षीय युवक ने चूहे मारने की दवा गटक ली जिसे तत्काल परिजन इलाज हेतु निजी वाहन से मनासा शासकीय चिकित्सालय लाए, जहां पर डॉक्टरो द्वारा उक्त युवक का इलाज किया गया मनासा शासकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार अल्हेड निवासी मुकेश पिता अमृतराम धोबी उम्र 30 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते चूहे मारने की दवा घटक ली। इसके बाद परिजन तत्काल गंभीर हालत मे मनासा शासकीय चिकित्सालय लाए जहां पर डॉक्टर द्वारा उक्त युवक का इलाज कर अस्पताल में भर्ती किया गया। हालात बिगड़ता देख युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया है। फिलहाल किस कारण से युवक ने चूहे मारने की दवा घटकी है इसका कारण अभी सामने नही आया है।
0 Comments