Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की गई खबर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच चल रही है। और जिस व्यक्ति ने फांसी लगाई है उसकी शादी एक हफ्ता बाद होने वाली थी ऐसा भी बताया जा रहा है


रतलाम जिले के ताल ग्राम कोटड़ी में 30 वर्षीय नारायण राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थाना प्रभारी नागेश यादव ने बताया कि नारायण की सप्ताहभर बाद शादी होना थी।उसने फांसी क्यों लगाई, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। परिवार शोकाकुल है। इसलिए बयान नहीं लिए को पीएम करवाने के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया ताल थाना क्षेत्र में ही 10 दिन के दरमियान यह 7वीं मौत है। इनमें से एक व्यक्ति कालूसिंह डांगी (32) निवासी खारवाकलां की मौत तो 28 मार्च को एक्सीडेंट के कारण हुई लेकिन तीन युवा फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुके हैं। इनमें नारायण के अलावा ग्राम शेरपुर बुजुर्ग का 42 वर्षीय दशरथसिंह राजपूत है जिसने 24 मार्च की शाम फांसी लगाई। ग्राम बिलावली निवासी 24 वर्षीय ललिता राजपूत ने 25 मार्च की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या की। एक नवविवाहिता शानकुंवर डोडिया (20) निवासी पिपल्या तुखार ने 15 फरवरी को जहरीला पदार्थ खाया था,जिसकी इलाज के दौरान 28 मार्च को मौत हो गई।जबकि थम्ब गुराड़िया निवासी सीमाबाई सेन (40) व रणायरा निवासी शंकरलाल मालवीय (55) की मौत के कारण स्पष्ट नहीं है। दोनों की मौत 27 मार्च को हुई है। थाना प्रभारी यादव का कहना है। कि फांसी से तीन मौत होना चिंताजनक है। लेकिन ज्यादातर मामलों में पारिवारिक विवाद ही सामने आते हैं। सोशल मीडिया व जनसंवाद के माध्यम से मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे कि वे अवसाद में आकर ऐसे कदम ना उठाएं। यदि परेशानी है तो अपने विश्वास पात्र से बात करें। काउंसिलिंग से हल संभव है। और पुलिस के द्वारा इस मामले की गहराई से जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा

Post a Comment

0 Comments