Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

शासकीय आर.वी कॉलेज मनासा में मनाया गया तात्या टोपे बलिदान दिवस कार्यक्रम

मनासा आज 18 अप्रैल, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी तात्या टोपे के अमर बलिदान को याद करते हुए शासकीय आर.वी.कॉलेज मनासा में एक बलिदान दिवस श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़ के उद्बोधन के साथ हुई l श्री धाकड़ ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्या टोपे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आपने अंग्रेजो के खिलाफ 1857 की क्रांति में महारानी लक्ष्मी बाई के साथ मिलकर अनेकों लड़ाइयां लड़ी और अपने रण कौशल के द्वारा अनेक युद्धों में अंग्रेजों को करारी शिकस्त दी l  कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ- डॉ.अनिल जैन, डॉ.जी.के.कुमावत रा. से. यों.कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया डॉ स्मिता रावत, आशा पटेल, सुदेश कलम सुमित  मेदा पंकज चौहान सहित अन्य स्टाफ और बड़ी संख्या में महाविद्यालय विद्यार्थी एवं एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे l

Post a Comment

0 Comments