झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में आज एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हुई। घटना देर रात की है, जब एक रिहायशी मकान का पत्थर का लेंटर अचानक टूट कर नीचे गिर गया। उसके साथ ही उस पर टिकी पत्थर की पट्टियां भी नीचे आ गई और मलबे में दबने से नीचे सो रही एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई बकानी थाना अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि घटना बकानी कस्बे के चुना चबूतरा इलाके की है, जहां देर रात अशोक गुप्ता के मकान के आंगन का लेंटर और पट्टियां अचानक टूट कर भरभरा कर नीचे आ गिरी। हादसे में आंगन में सो रही महिला रामजानकी बाई मलबे में दब गई। घटना की जानकारी मिलते ही बकानी थाना पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद महिला को किसी तरह बाहर निकाल कर बकानी चिकित्सालय भेजा। जहां डॉक्टर ने महिला रामजानकी बाई गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति का पूर्व में ही देहांत हो चुका है। उसके तीन बच्चे हैं, जो भी अन्य कमरों में थे, जिस कारण वे सभी गंभीर हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला जांच में ले लिया।
0 Comments