चित्तौड़गढ़ शहर के निकट ओछड़ी टोल नाके से आगे स्थित एक ढाबे पर सोमवार रात को पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोगों के झुलसने की सूचना झुलसे हुए लोगों को फिलहाल उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया है। इनमें से तीन जनों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक रूप से ढाबे पर एक टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने के दौरान हादसा होने की आशंका जताई है। इस मामले में पुलिस अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ शहर से निंबाहेड़ा मार्ग पर ओछड़ी टोल नाके से आगे एक ढाबा है। यहां पर सोमवार शाम करीब 7.30 बजे यहां हादसा हो गया। यहां ढाबे पर खड़े पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में आग लग गई। तेज विस्फोट हुआ और आग की ऊंची लपटें निकलने लगी। ढाबे पर मौजूद तथा टैंकर का स्टाफ इसकी चपेट में आ गया। मौके पर हड़कंप मच गया। टैंकर के आस-पास मौजूद लोग बुरी तरह से झुलस गए। झुलसे लोगों को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया। वहीं चित्तौड़गढ़ नगर परिषद सहित उद्योगों की दमकल मौके पर पहुंची है। काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसे हैं, जिनमें से 3 लोगों को उदयपुर रेफर करने की सूचना है। प्रारंभिक रूप से आशंका जताई जा रही है कि ढाबे पर टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने के दौरान यह हादसा हुआ। टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ निकालने के बाद उसका लॉक वेल्डिंग किया जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। तेज विस्फोट के बाद आग लग गई। इस मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस उप अधीक्षक और जाप्ता मौके पर पहुंचा है। मामले की जानकारी ली जा रही है।
0 Comments