चित्तौड़गढ़ मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सड़क हादसे में एक 12 साल के मासूम की मौत हो गई। मासूम अपने पिता के साथ बाइक पर था और अपने ननिहाल से गांव की तरफ जा रहा था। पीछे से किसी गाड़ी के टक्कर मारने से दोनों गिर गए। हॉस्पिटल पहुंचने तक बेटे की मौत हो चुकी थी। वहीं, पिता को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।कोतवाली थाने के एएसआई अर्जुन सिंह ने बताया कि भैरू सिंह का खेड़ा निवासी मोहनलाल भील अपने 12 साल के बेटे नवीन के साथ रविवार को अपने ससुराल खोर गांव में गए हुए थे। वहां से एक आयोजन में भाग लेने के बाद अपने गांव भैरू सिंह का खेड़ा लौट रहे थे। इस दौरान चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे रोड पर काछी खेड़ा के पास किसी अज्ञात गाड़ी ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पिता पुत्र दोनों ही गिर गए। आस-पास के लोगों ने मदद की और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक नवीन दम तोड़ चुका था। वहीं, उसके पिता मदनलाल की हालत खराब होने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया गया पांचवीं बोर्ड का था एग्जाम इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और अज्ञात गाड़ी की खिलाफ मामला दर्ज कर लिया पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सौंप दिया गया। पड़ोसियों ने बताया कि नवीन पांचवी क्लास का छात्र था और आज उसके पांचवीं बोर्ड का एग्जाम भी था।
0 Comments