मन्दसौर। संत कंवरराम कॉलोनी मे वैशाली होतवानी की मौत के मामले में अजय रोचवानी निवासी बाफना जिनिंग रोड और उसके पता हेमंत रोचवानी के खिलाफ पुलिस ने धारा 306 में केस दर्ज किया है। संत कंवरराम कॉलोनी निवासी युवती वैशाली होतवानी की छत से गिरकर मौत हो गई थी। मामले में परिजन ने शनिवार को सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी से मुलाकात की। भगवादास होतवानी ने सिटी कोतवाली पुलिस को दिए आवेदन में बताया स्टेशन रोड स्थित ऑनलाइन दुकान पर बेटी वैशाली डेढ़ साल से जा रही थी। साथ में सहेली मुस्कान दुकान पर काम करती थी। दुकान का मालिक मुस्तफा बोहरा निवासी बोहरा बाखल अभिनंदन नगर है। परिजन के अनुसार बेटी वैशाली ने 29 मार्च को दोपहर 1 से 1.30 बजे के बीच छत से कूदकर आत्महत्या की थी। घटना के वक्त परिजन को लगा कि रेलिंग से गिरने से मौत हुई होगी लेकिन शनिवार को जब बेटी के कमरे में उसका मोबाइल मिला, उसमें बेटी व अजय रोचवानी निवासी बाफना जीनिंग रोड मंदसौर की वाट्सएप चैटिंग मिली। सुसाइड नोट लिखा कि मैंने मेरे घर के सभी स्वर्ण आभूषण दे दिए हैं। मैं जहां मुस्तफा के यहां जॉब करती हूं वहां से भी मैंने 1 लाख रुपए उधार लिए थे, वह मैंने अजय रोचवानी को दे दिए थे। वह सारे पैसे क्रिकेट सट्टे में हार गया है। बार-बार कहने पर भी पैसे नहीं लौटा रहा है । मुझे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी कर रहा था । मुस्तफा भी पैसे लौटाने के लिए दबाव बना रहा था। आवेदन में पिता ने जिक्र किया कि इन सभी लोगों के दबाव के कारण बेटी ने आत्महत्या की है। सुसाइड नोट देखने के बाद घर में सोने के आभूषण तक नहीं मिले। आरोपियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की गई। इसमें बता चला कि पिता ने जानकारी बावजूद कुछ तथ्य छुपाने में बेटे अजय की मदद की। दोनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप बना है। टीआई अमित सोनी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया हैं कि आरोपी अजय के पिता को जानकारी थी कि बेटे ने वैशाली होतवानी से रुपए ले रखे हैं। युवती के परिजन द्वारा पुलिस को दी जानकारी और जांच में उभरे विषय आधार पर पिता पुत्र पर कार्रवाई की गई है।
0 Comments