मंदसौर। (कमलेश शर्मा) नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में चोर फिर हुए एक बार सक्रिय प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मगराना शासकीय हाई स्कूल विद्यालय में गत रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला चटका कर शासकीय संपत्ति को पहुंचाया नुकसान स्कूल ऑफिस में गोदरेज अलमारी के अंदर पड़े दस्तावेजों को उलटफेर कर साथ ही कंप्यूटर व प्रिंटर सहित लगभग 60 हजार कि सामग्री उपकरण पर हाथ साफ कर अपने मकसद में हुए कामयाब ज्ञात है कि पूर्व में भी नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गरनाई व खात्याखेड़ी दोनों गांव में भी रात्रि को अलग-अलग स्थानों पर लगी सौर ऊर्जा की बैंटरियों को अज्ञात चोरों द्वारा खोल कर ले उड़े थे पूर्व में नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई चोरी को लेकर पुलिस के हाथ अभी तक है खाली पुलिस के लिए सिरदर्द बने अज्ञात चोर खाकी से भी कोसों दूर चोरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखाई दे रहा अब देखना यह है कि नाहरगढ़ पुलिस के हाथ इन चोरों के गिरेबान तक कब पहुंचता है या फिर चोर आगे भी वारदात को अंजाम देकर अपने मकसद में कामयाब होते रहेंगे.?
0 Comments