मनासा। नगर से 4 किमी दूर मंदसौर रोड़ पर एक बाइक (स्कूटर) के फिसलने से बाइक चालक गंभीर घायल हो गया मिली जानकारी अनुसार बुधवार की देर शाम 5 बजे करीब मनासा से मंदसौर रोड़ बरडिया के समीप एक बाइक अचानक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे बाइक चालक पिपलिया रावजी निवास नवलसिंह पिता पर्वतसिंह उम्र 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल होगया। मौके पर पंहुची 108 एम्बुलेंस में पायलट अनिल बारिया व लोकेश शर्मा द्वारा घायल को मनासा अस्पताल लाया गया जहाँ से डॉक्टरों द्वारा उपचार कर नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया।
0 Comments