नीमच 15 मार्च / मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को विद्या अध्ययन हेतु अनेक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है इसी कड़ी में ग्राम पालसोडा में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को 82 निशुल्क साइकिल एवं गणवेश वितरित किए तथा गांव में चार लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने कहा कि, भाजपा के ग्राम जैत में रहने वाले किसान पुत्र शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाया जिन्होंने गांव की दशा एवं दिशा बदलने का कार्य किया, पहले स्कूलों की हालत खराब थी विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिलती थी आज मध्य प्रदेश की सरकार विद्यार्थियों को सभी तरह की सुविधाएं दे रही है उन्हें निःशुल्क गणवेश दिए जा रहे हैं, आवागमन के लिए साइकिले, मध्यान भोजन, मुफ्त शिक्षा स्कूलों में अध्ययन करने हेतु भवन फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय में आवश्यकता हेतु श्री परिहार से मांग की जिसे उन्होंने मानते हुए कहा कि आज ऊपर से नीचे तक हमारी सरकार है जो भी कमीयां है उन्हें विधायक निधि, सांसद जी एवं जिला पंचायत व जनपद के माध्यम से एक-एक कर दूर किया जाएगा जिससे विद्यालय का सर्वांगीण विकास हो सकेगा इसके बाद मुख्य अतिथि श्री परिहार एवँ अतिथियो द्वारा ग्राम पंचायत पालसोड़ा में 4 लाख की लागत के विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड़ का लोकार्पण किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्य्क्ष सज्जन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया, सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू जाट, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,उपसरपंच शांतिलाल पाटिदार, दुर्गाशंकर , अर्जुन जाट, ललित उपाध्याय, पप्पू पाटीदार आदि सहित गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित ।
0 Comments