Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

परिवारीक विवाद के चलते 300 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ी युवती जिनसे विवाद हुआ उन्हें फांसी देने की मांग

आगर मालवा के पास 5 किलोमीटर की दुरी पर निपानिया बैजनाथ की मंगलवार रात 9:30 बजे एक घटना सामने आई जहा परिवार के विवाद चलते। एक 18 साल की युवती मोबाइल टावर पर चढ़ी और जिनसे उनका विवाद हुआ उन्हें फांसी देने की मांग करती रही। एसडीओपी मोनिका सिंह ,टीआई हरिश जेजुरकर और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची । जिसमें एसडीओपी ने समझाया की आरोपीयो को कल तक जेल भेज दिया जायेगा। और उन्हें बहुत जल्द फांसी दी जाएगी। युवती फिर भी मान ने को तैयार नहीं है। और बार बार मरने की और कुदने की धमकी दे रही है। पुलिस प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर निचे उतारा

Post a Comment

0 Comments