Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

एक तरफ आशा कार्यकर्ता 27 दिन से काम बंद हड़ताल पर बैठी है और दूसरी और सरकार अपनी आंखें बंद कर के बैठी है

मंदसौर चुनावी साल होने के चलते हर विभाग के कर्मचारीयों की वेतन वृद्धि और नियमतीकरण और छठे और सातवें वेतन मान के लिए और पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए हड़ताल कर रहे हैं। और एक तरफ प्रदेश की बेहने भी हड़ताल कर रही है।आशा कार्यकर्ता की नियमतीकरण और वेतन बढ़ाने की मांगो को लेकर 27 दिन से काम बंद हड़ताल पर बैठी है। आशा कार्यकर्ता का कहना है कि 15 मार्च से आज 11 अप्रैल हो गये है। पर अभी तक प्रशासन की तरफ से न कोई अधिकारी आया न विधायक महोदय या जनप्रतिनिधि हमारी बात सुनने तक नहीं आये। और एक तरफ शिवराज सिंह चौहान जो अपने प्रदेश की बेहनो के लिए लाडली बेहना योजना चलाई जा रही है। और दुसरी तरफ हम बेहने परेशान हो रही है। एक तरफ सरकार की मेहंगाई और दुसरी ओर वेतन कम।और वह भी समय पर भुगतान नहीं होता है। आशा कार्यकर्ता बेहनो का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं हो जाती तब तक इसी तरह निरंतर हड़ताल जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments