रविवार की तड़के सुबह रतलाम से इन्दौर जाने वाली डेमू ट्रेन में भीषण आग लग गई । हादसा रतलाम से 30 किलो मीटर दूर प्रीतमनगर में हुआ है यह ट्रेन रतलाम से सुबह 6:35 बजे इंदौर जाने के लिए निकली थी मिली जानकारी के अनुसार रतलाम से सुबह 6:35 पर ट्रेन क्रमांक 09390 इंदौर के लिए रवाना हुई थी। नोगावा रुनिजा रेलखंड के बीच स्थित प्रीतमनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद ट्रेन के एक कोच में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख यात्रियों के अफरातफरी मच गई। तुरंत सभी यात्री कोच से बाहर आए। देखते देखते पूरी ट्रेन खाली हो गई। फायर ब्रिगेड सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। करीब 8 बजे ट्रेन के कोच पर आग पर काबू पाया जा सका। मौके डीआरएम सहित रेलवे का राहत दल भी मौके पर पहुंच गया है। गनीमत रही कि आग स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी, अगर चलती ट्रेन में लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया जानकारी मिलते ही राहत दल व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है। आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं लगी है आगे जांच की जा रही है!
0 Comments