Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेतपुरा फंटे के समीप गुजरात से डामर लेकर नीमच पहुचे ट्रक चालक की दो डंपर के बीच फसने से मोके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अन्य ट्रक चालकों द्वारा मृतक के शव को जिला अस्पताल लाया गया हैं। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अमजद पिता मोहम्मद जमील उम्र 27 वर्ष जाति मुसलमान निवासी ग्राम तकिया थाना लालगंज यूपी जिला प्रतापगढ़ अपने डंपर में बड़ावदा गुजरात से डामर भर कर नीमच जेतपुरा फंटा के समीप स्थित डामर फैक्ट्री पर लाए थे जहा फैक्ट्री के बाहर सड़क किनारे लाइन से 3 से 4 डंपर खड़े थे। आज सुबह 7 से 8 बजे के बीच अमजद डंपर में डामर पिघालने के लिए लकड़ी लगा रहा था इस दौरान पीछे वाला डंपर क्रमांक एमएच 15 सीके 9290 जो स्टार्ट नही होने के कारण उसे अन्य डंपर द्वारा पीछे से टोरंचन कर स्टार्ट करने के प्रयास में उक्त ट्रक आगे खड़े ट्रक में जा टकराया . घटना में आगे वाले डंपर में लकड़ी लगा रहे ट्रक चालक अमजद की दोनों डंपर के बीच दबने से मोके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अन्य ट्रक चालकों द्वारा मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया . जहां चिकित्सकों ने अमजद की मौत की पुष्टि की। इसके बाद शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की गई है .

मंदसौर जिले में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही जिले में गर्मी बढ़ने लगी है। दिन में सूरज के तेवर तीखे हो चले हैं। दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का तापमान 22 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मार्च माह में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिला वही अप्रेल पहले हफ्ते में बदल छाए रहे हलकी बारिश भी हुई इसके बाद मौसम साफ हुआ तो तापमान तेजी से बढ़ा। दोपहर में गर्म हवाएं परेशानी बढ़ा रही है। मौसम जानकारों के अनुसार इस वर्ष अप्रैल में ही तापमान का रिकार्ड टूट सकता है 3 दिन बाद मौसम बदलने के संकेत मौसम जानकारों के अनुसार उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसका असर उत्तर भारत में ज्यादा देखने को मिलेगा, जिससे गर्म हवाएं मध्यप्रदेश में नहीं आएंगी। दूसरी ओर, साउथ वेस्ट राजस्थान के ऊपर सर्कुलेशन बना है। नॉर्थ छत्तीसगढ़ से केरल तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, अरब सागर से थोड़ी सी नमी बनी हुई है। इस कारण 18 और 19 अप्रैल को मौसम बदलने का अनुमान है। बादल छाएंगे हल्की बारिश हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments