जिला स्तर से 3 हज़ार से ज्यादा साइकिल ब्लॉक स्तर पर पहुंचने के बाद अब स्कूल स्तर पर पहुंच रही है. ऐसे में जिन स्कूलों में साइकिल पहुंच गई है वहा गुरुवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ. इसी कड़ी में नीमच सिटी के झांसी की रानी शासकीय कन्या उमावि में साइकिल वितरण कार्यक्रम विधायक दिलिप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ माँ सरस्वती को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई. जिसके बाद यहा स्थापित रानी लक्ष्मी भाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ और मौजूद अतिथियों का स्वागत और उद्बोधन हुआ. जिसके बाद 9वीं की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई. मौके पर विधायक खुद भी साइकल चलाते नज़र आए. वहीं उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री और भांजीयों के मामा शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल में बालिकाओं के नामांकन को प्रोत्साहित करने के लिए परिवहन समय को साइकिल देकर कम किया है. ऐसे में ना सिर्फ उनकी पढ़ाई सुनिश्चित होगी ब्लकि उनकी इच्छा शक्ति को प्रेरणा मिलेगी और शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी. इधर साइकिल पा कर स्कूली विद्यार्थी भी बेहद खुश नजर आए
0 Comments