Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद पुलिस श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक कै.सी. चौहान के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा बलात्कार के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 11.04.2023 को थाना सिंगोली क्षेत्र की नाबालिका ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि ग्राम पिपरवों निवासी भागचंद्र पिता हरलाल धाकड उम्र 20 साल आए दिन मेरी इच्छा के विरूद्ध मेरे साथ बलात्कार करता है। नाबालिका की रिपोर्ट पर से थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 48 / 2023 धारा 376.376 (2) एन. 506 भादवि व 5 एल. 6 पोस्को एक्ट का कायम कर अनुसंधान मे लिया गया। अनुसंधान के दौरान आरोपी भागचंद पिता हरलाल चाकड़ उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपरवों के गाँव में दबिश देकर आरोपी को गिरप्तार किया गया है। जिसे आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है गिरफ्तार - आरोपी भागचंद पिता हरलाल चाकड उम्र 22 साल निवासी ग्राम पिपरवा थाना सिंगोली, जिला नीमच सराहनीय कार्य- उक्त कार्य में निरी के सी चौहान, उनि एस एस चुण्डावत, सऊनी शिवराज सिंह, प्रआर. 257 अकिब मेव, आर लोकेन्द्र डामोर, मआर 200 पूजा शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


जिला स्तर से 3 हज़ार से ज्यादा साइकिल ब्लॉक स्तर पर पहुंचने के बाद अब स्कूल स्तर पर पहुंच रही है. ऐसे में जिन स्कूलों में साइकिल पहुंच गई है वहा गुरुवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ. इसी कड़ी में नीमच सिटी के झांसी की रानी शासकीय कन्या उमावि में साइकिल वितरण कार्यक्रम विधायक दिलिप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ माँ सरस्वती को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई. जिसके बाद यहा स्थापित रानी लक्ष्मी भाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ और मौजूद अतिथियों का स्वागत और उद्बोधन हुआ. जिसके बाद 9वीं की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई. मौके पर विधायक खुद भी साइकल चलाते नज़र आए. वहीं उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री और भांजीयों के मामा शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल में बालिकाओं के नामांकन को प्रोत्साहित करने के लिए परिवहन समय को साइकिल देकर कम किया है. ऐसे में ना सिर्फ उनकी पढ़ाई सुनिश्चित होगी ब्लकि उनकी इच्छा शक्ति को प्रेरणा मिलेगी और शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी. इधर साइकिल पा कर स्कूली विद्यार्थी भी बेहद खुश नजर आए

Post a Comment

0 Comments