Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस को मिली सफलता नशीले पदार्थ एमडी ड्रग की तस्करी करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपियों से 370 ग्राम एमडी ड्रग्स एवं एक टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल की गई जप्त


मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी,  नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में थाना शहर कोतवाली के थाना प्रभारी श्री अमित सोनी के द्वारा लगातार नशीले पदार्थ एमडी ड्रग्स के तस्करों को दबोचा जा रहा है घटना का संक्षिप्त विवरण- मंदसौर पुलिस थाना शहर कोतवाली को दिनांक 4 मार्च 2023 मध्य रात्रि में मुखबीर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि नीमच से मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी में लिप्त दो तस्कर नई टीवीएस राइडर स्पीड बाइक से दलोदा में किसी तस्कर को ड्रग्स देने जाने वाले हैं और महू नीमच रोड बाईपास के रास्ते से जाएंगे थाना शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर तत्काल एनडीपीएस एक्ट के निर्देशों का विधिवत पालन करते हुए महू नीमच हाईवे 10 नंबर नाका पर नाकेबंदी की गई जहां पर मुताबिक मुखबिर सूचना के अनुसार संदिग्ध दो व्यक्तियों को टीवीएस राइडर स्पीड बाइक सहित घेराबंदी कर रोका गया उनकी तलाशी एनडीपीएस एक्ट के विधि अनुसार लेने पर आरोपी समरथ मेघवाल जो कि मोटरसाइकिल चला रहा था के कब्जे से 170 ग्राम वह पीछे बैठे आरोपी भारत बैरागी से 200 ग्राम दोनों आरोपियों से कुल 370 ग्राम एमडी ड्रग्स अंतरराष्ट्रीय मूल्य 3700000 रुपए वह एक टीवीएस राइडर स्पीड बाइक को जप्त करने में सफलता हासिल की गई गिरफ्तार आरोपी- 1. समरथ पिता नाथू लाल मेघवाल उम्र 22 साल निवासी गोल मगरी थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ 2. भारत पिता जयदीप बैरागी उम्र 30 साल निवासी भगवानपुरा मनासा रोड नीमच जप्त मशरूका 1. कुल 370 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 37 लाख 2. एक टीवीएस राइडर स्पीड बाइक कीमती 100000  3.2 एंड्राइड मोबाइल किमती 20 हजार सराहनीय कार्य उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक अमित सोनी, थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली सहायक उपनिरीक्षक कन्हैया लाल यादव प्रधान आरक्षक 402 कमलेश भदौरिया प्रधान आरक्षक 368 मुनव्वर प्रधान आरक्षक अरविंद पुरोहित आरक्षक 236 भानु प्रताप सिंह आरक्षक 173 हरीश यादव आरक्षक 344 नवाज  का सराहनीय योगदान रहा जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments