Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पैदल चुनरी यात्रा एवं घटस्थापना के साथ आवरी माता जी का नौ दिवसीय विशाल मेले का हुआ श्री गणेश

चीताखेडा-22मार्च। राजस्थान मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित मालवा का माता का खेड़ा चीता खेड़ा में बुधवार को चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर परंपरागत तरीके से धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत होकर  चुनरी यात्रा के  साथ मेला महोत्सव का श्रीगणेश हो गया है। इस अलौकिक उत्सव के सैकड़ों श्रद्धालु साक्षी बने वही प्रातः 9:00 चीता खेड़ा के बजरंग मंदिर से  डीजे ढोल ढमाकों के साथ आवरी माता मंदिर तक भव्य 151फिट लंबी चुनरी  पैदल यात्रा भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का अद्भुत नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।विशाल चुनरी यात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा लिए श्रद्धालु चल रहे थे डीजे एवं  ढोल ढमाकों पर मां के  गीतों की मधुर स्वर लहरियों पर क्या बच्चे क्या बूढ़े और युवा नाचते झूमते हुए माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। चुनरी यात्रा में माता के भजनों पर मुस्लिम भाइयों ने भी जमकर ठुमके लगाए और भाईचारे की एकता की मिसाइल देखने को मिली। वही जिस रथ में मां जगदंबा विराजमान थी उस रथ का सारथी एक मुस्लिम भाई कादर भाई ही  रथ को चला रहा था।  वहीं अंजुमन कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी रज्जाक भाई शेख द्वारा चुनरी यात्रा में फूलों की बरसात कर मां जगदंबा को नारियल अगरबत्ती भेंट कर आशीर्वाद लिया।हिंदू धर्म में सबसे पवित्र 9 दिन की नवरात्रि प्रारंभ हो गई हुई है वही मुस्लिम धर्म में भी आज दिवस 23मार्च  से सबसे पवित्र पाक महीना रमजान प्रारंभ हो गया है ऐसे पवित्र दिनों में हिंदू मुस्लिम भाइयों में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाइल देखने को मिली। चुनरी यात्रा में भक्तों के हाथों में लहराती धर्म ध्वजा मां के मधुर भजनों की धुनों पर नाचते झूमते मां के जयकारों के साथ चल रहे थे। विशेष रुप से आकर्षक रथ में विराजी मां जगदंबा की चुनरी पैदल यात्रा जिस मार्ग से गुजरी वह मार्ग फूलों से फट गया । चुनरी पैदल यात्रा में जगह-जगह द्वार द्वार पर महिला पुरुष एवं बच्चे बुजुर्गों ने पूजा अर्चना कर भेंट पूजा चढ़ाकर मां का आशीर्वाद लिया। चुनरी यात्रा दोपहर 11:30 बजे आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी के दरबार पहुंची जहां अभिजीत मुहूर्त में विधि-विधान पूर्वक नीमच के समाजसेवी गोपाल सिंहल ने सपरिवार  द्वारा मां जगदंबा को चुनरी भेंट की गई इसी के साथ घटस्थापना  के साथ नौ दिवसीय विशाल मेले का आगाज हो गया है। विशाल चुनर पैदल यात्रा बजरंग मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ा गणपति चौक , शैख मोहल्ला, माणक चौक,नीम चौक,सदर बाजार, चैनपुरा चौराहा,बस स्टैंड,नई आबादी से परिभ्रमण करती हुई आंवरीमाताजी के दरबार पहुंची। इस मौके पर 9 दिनों तक अखंड जाप ,हवन ,पूजा पंडित शिव शंकर शर्मा और रामलाल शर्मा द्वारा की गई। कांग्रेस नेता तरुण बाहेती, कृषि मंडी पूर्व सदस्य राजेंद्र सिंह तोमर, किसान मोर्चा जिला भाजपा अध्यक्ष नवल गिरी गोस्वामी द्वारा चुनरी यात्रा में फूल बरसा कर स्वागत किया और चुनरी यात्रा में सहभागी बने मां दुर्गा, काल भैरव और शेर की झांकी रही आकर्षण का केंद्र राजस्थान के बड़ी सादड़ी गांव के मंगल वैष्णव झांकी ग्रुप  के कलाकार मांगीलाल (दुर्गा माता), मंगल वैष्णव (काल भैरव),अखलेश रावल और बाबू लाल (शेर)का आकर्षक श्रृंगार धारण किया। जो चुनरी यात्रा में आकर्षण का केंद्र रही झांकी पहले ही दिन दिखा अपार उत्साह अंचल का एकमात्र बड़ा मेला होने से लोगों की भीड़ शाम ढलते ही शुरू हो गई मेला परिसर में लगे झूला चकरी वालों के यहां युवक युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी मैलार्थियो ने मेले में चाट,पानी के पतासे ,पाव भाजी ,कुल्फी आदि चटकारे के साथ रसास्वादन किया जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत महामाया आवरी माता जी नवरात्रि के प्रथम दिन नगर भ्रमण के दौरान चुनर पैदल यात्रा में शामिल मां के भक्तों के लिए जगह जगह ठंडा पेय पदार्थ रसना आदि की स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा कर धर्म लाभ लिया। चुनर पैदल यात्रा में पुलिस सहायता केंद्र चीता खेड़ा  चौकी प्रभारी परमानंद गिरवार, ए.एस.आई.सुरेश सोनी, वरिष्ठ आरक्षक  अजीत पठान,  प्रधान आरक्षक रामप्रसाद शर्मा, आरक्षक भोपराज सिंह सहित पुलिस फोर्स पूरी तरह मुस्तैद रही।

Post a Comment

0 Comments