गरोठ उज्जैन फोरलेन सड़क निर्माण में प्रयोगित डंपर में लगी भीषण आग बड़ा हादसा टला, डंपर जलकर हुआ खाक ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा गरोठ उज्जैन फोरलेन सड़क खुर्चनीया स्थित निर्माणाधीन गरोठ उज्जैन फोरलेन सड़क निर्माण में प्रयोगित डंपर में लगी भीषण आग करंट लगने का कारण ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन बताया सूचना पर राजस्व महकमे के अधिकारीयो ने निरीक्षण किया ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान बड़ा हादसा टला, डंपर जलकर हुआ खाक ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा डंपर के पिछले हिस्से को ऊपर करते वक्त हुआ हादसा लेकिन शायद सब कुछ हो गया गोलमाल सम्बंधित प्रशासन को उचित व वैधानिक कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी न हो सके यदि बड़ा हादसा होता है धरतीपुत्रों की मेहनत खेतो में पड़ी है जो स्वाहा हो जाती जिसका जिम्मेदार कौन होता इसीलिए जिम्मेदारो को कुम्भकर्णी नींद से जागकर कभी कभार उचित कार्य भी करना चाहिए
0 Comments