Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अनजान नंबर के वीडियो काल को रिसीव करने में फंसा युवक, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर मांगे 5 लाख आमजन को बहुत सतर्क रहने की जरूरत हालाकि युवक ने पिपलिया पुलिस को आवेदन भी दिया हे

पिपलिया मंडी आजकल फर्जी वीडियो कॉल का चलन कुछ ज्यादा ही चल रहा है , अधिकांशत: लोग न चाहते हुए भी अनजाने में वीडियो कॉल रिसीव कर लेते है, ऐसा ही मामला नगर के एक प्रतिष्ठित युवा के साथ भी घटित हुवा है। हाल ही में बीते दो-तीन दिन पहले एक नेहा शर्मा नामक युवती के नाम से इस नंबर से 8052234656  वीडियो काल किया गया जिसे युवक ने रिसीव कर लिया ,रिसीव करते ही स्क्रीन रिकॉर्ड फोटो लेकर उक्त युवती ने अश्लील(न्यूड) वीडियो बनाकर उक्त युवक को काल किया की 5 लाख दे वर्ना अश्लील वीडियो वायरल कर दिए जाने की धमकी भी दी, इतना ही नहीं एक और काल  9079643838 नंबर से आया जिसमे दिल्ली पुलिस की सायबर सेल से अधिकारी बन राजकुमार यादव नाम से फोन आया की तुम्हारा वीडियो हमारे पास आया है,और उक्त मामला निपटाने की बात कही वर्ना उक्त मामले में कार्यवाही कर युवक को गिरप्तार किए जाने की बात  भी कही है  उक्त मामले के बाद युवक गहरे सदमे में है हालाकि युवक ने पिपलिया  पुलिस  को आवेदन भी दिया हे इससे पूर्व एक प्रतिष्ठित अधिकारी के साथ भी एसी घटना घटित हुई थी उन्होंने ने भी थाने पर आवेदन दिया था आमजन से अपील हे की फेसबुक पर अनहोन नंबर से किसी लड़की के फोटो लगी  डी पी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो उसे एक्सेप्ट नहीं करे। साथ ही vatasep  या इंस्ट्राग्राम पर किसी अनजान  व्यक्ति  या अनजान नंबर से कोई  भी एसी कोई रिक्वेट्स आए तो उसे एक्सेप्ट नहीं करे पुलिस प्रशासन को ऐसे मामले में गंभीरता से  ऐसे फर्जी तरीके से ब्लैक मेल करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments