प्रतापगढ़ । सालमगढ़ क्षेत्र के निनोर चौकी के सामने रतलाम रोड पर नाकेबंदी के दौरान कार में सवार चार युवकों की पुलिस ने चेकिंग के दौरान तलाशी ली, जिनके पास से ब्राउन शुगर मिला है। पुलिस ने चारों युवकों से पूछताछ कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच अनुसंधान शुरू किया है।थाना अधिकारी पेशावर खान ने बताया कि पुलिस जब थाने के बाहर 27 मार्च को नाकाबंदी कर रही थी, इस दौरान एक कार लेकर चार युवक जो कि नशे में नजर आ रहे थे चारों युवकों से पूछताछ की तो मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया। वह जिले में नशे की तस्करी के नाम से पहचाने जाने वाले देवल्दी गांव के रहने वाले तस्कर वसीम के यहां नशा करने के लिए गए थे। यहां चारों आरोपियों ने नशा किया और माचिस की डिब्बी में 7 ग्राम ब्राउन शुगर भरकर अपने साथ लेकर जिले के सालमगढ थाना क्षेत्र होते हुए अपने शहर मध्य प्रदेश में जा रहे थे। इसी दौरान सालमगढ़ थाने के निनोर चौकी में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों को 7 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी अमित कुमार के अनुसार इसी तरह अपराध में 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को 4 दिन पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
0 Comments