Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में हुआ पुलिस एनकाउंटर छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो में बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा चूरा लेकर जा रहे तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हुई है। तस्करों ने फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें 2 तस्करों के पैर में गोली लगी है। कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी तस्कर फरार


छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो में बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा चूरा लेकर जा रहे तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हुई है। तस्करों ने फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें 2 तस्करों के पैर में गोली लगी है। कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी इलाके का है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि छोटी सादड़ी पुलिस को बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा चूरा की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने निंबाहेड़ा-प्रतापगढ़ रोड पर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान 3 स्कॉर्पियो आई तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कॉर्पियो में बैठे तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी तस्करों ने पुलिस पर करीब 10 से ज्यादा राउंड फायर किए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 5-6 राउंड फायर किए तो 2 तस्करों के पैरों में गोली लगी। इस दौरान कुछ तस्कर गाड़ी छोड़कर अंधेरे में फरार हो गए। पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर प्रतापगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है। तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैरों में गोली लगी है, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने तस्करों की 3 गाड़ियों को जब्त किया है। तलाशी के दौरान गाड़ियों से बड़ी मात्रा में अफीम, डोडा-चूरा और हथियार बरामद किए हैं। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर और जब्त गाड़ियां जोधपुर की बताई जा रही हैं। पुलिस मामले में जांच कर कई अहम खुलासे करेगी।

Post a Comment

0 Comments