चित्तौड़गढ़ हाल में टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर सुरक्षा के बावजूद भी लीक होना सरकार के लिए सिरदर्द बन गया है। इससे पहले भी हर परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। अगले हफ्ते से बोर्ड के पेपर भी शुरू होने वाले है। ऐसे में राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से सुरक्षा को लेकर ज्यादा तैयारियां की जा रही है। पेपर्स को पहले स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाया जाएगा और उसके बाद थानों में। थानों से सेंटर तक पेपर्स को पहुंचाने के दौरान दो गाड़ियों एस्कॉर्ट करेगी। चित्तौड़गढ़ में बोर्ड की परीक्षाओं में 32693 रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे कुल 32693 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षाजिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल्पना शर्मा ने बताया कि अगले हफ्ते से ही बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है। हायर सेकेंडरी की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए 82 सेंटर बनाए गए हैं। 15351 बच्चे हायर सेकेंडरी एग्जाम देंगे। इसी तरह सेकेंडरी एग्जाम 16 मार्च शुरू होंगे। इसके लिए 96 सेंटर बनाए गए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 17342 स्टूडेंट एनरोल हुए हैं। यह स्टूडेंट रेगुलर और प्राइवेट दोनों है। दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में टाइम सेम ही रहेगा। परीक्षा का समय 8:30 से 11:45 का रहेगा। डीईओ शर्मा ने बताया कि 96 सेंटर के पेपर 27 अलग-अलग स्थानों पर रखे जाएंगे।मास्टर ट्रेनर ने दी ट्रेनिंग हाल में शिक्षक भर्ती परीक्षा में सुरक्षा के बावजूद भी पेपर लीक हो गया था। इससे पहले हर परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने बोर्ड के एग्जाम के पेपर की सुरक्षा को डबल कर दिया है। इसके लिए सोनियाणा स्कूल के प्रिंसिपल तेजकरण भराड़िया और बनाकिया कला के प्रिंसिपल दिनेश चंद्र को अजमेर शिक्षा बोर्ड ट्रेनिंग के लिए भेजा गया। वहां से मास्टर ट्रेनर के रूप में दोनों ने आकर गुरुवार को सभी केंद्र अधीक्षकों व पेपर कोऑर्डिनेटर को ट्रेनिंग दी। इस ट्रेनिंग पीरियड में सबसे ज्यादा ध्यान सुरक्षा का रखा गया है और इसके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा की गई। सोनियाणा स्कूल के प्रिंसिपल तेजकरण भराड़िया ने बताया कि प्रश्न पत्र जिला मुख्यालय में पहुंचने के बाद उसे ट्रेजरी रूम में रखा जाएगा। इसके बाद प्रश्न पत्र को अलग-अलग थानों में भेजा जाएगा अलमारियों में लगाया जाएगा डबल लॉक उन्होंने बताया कि थानों पर पेपर ले जाने के दौरान केंद्र अधीक्षक, अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक और पेपर कोऑर्डिनेटर मौजूद रहेंगे। जिन अलमारियों में प्रश्नपत्र रखे जाएंगे, उन अलमारियों के डबल लॉक लगाया जाएगा। एक चाबी का सेट केंद्र अधीक्षक के पास होगा तो दूसरे चाबी का सेट अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक के पास होगा। जब तक दोनों एक साथ चाबी लगाकर लॉक नहीं खोलेंगे, तब तक लॉक नहीं खुलेगा दो गाड़ियां करेंगी एस्कॉर्ट थानों से परीक्षा वाले दिन पेपर को केंद्रों तक लेकर जाया जाएगा। इस दौरान पेपर के पीछे 2 जवान दो गाड़ियों में एस्कॉर्ट करता हुआ जाएगा। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद भी प्रश्न पत्रों को खोला नहीं जाएगा। सिर्फ 15 मिनट पहले ही बॉक्स खुलकर प्रश्न पत्र निकाले जाएंगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी केंद्र अधीक्षकों के पास सभी थाना अधिकारियों के नंबर होंगे
0 Comments