बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद (IPS) ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नितेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्रीमती नीरज शर्मा, वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्री उगमराज सोनी नि0पु0 थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 02 व 03 मार्च 2023 की मध्य रात्रि में शनिदेव मंदिर के पास, पचपदरा रोड़ पर प्राईवेट बस में अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते आरोपी मंगलेश पंवार को दस्तयाब कर बस में भरे कुल 14 क्विंटल 03 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त कीमतन करीबन 45 लाख रूपये का बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।कार्यवाही का विवरण दिनांक 02.03.2023 को श्री उगमराज सोनी नि0पु0 थानाधिकारी मय जाब्ता को दौराने गस्त मुखबीर से सूचना मिली कि बस नम्बर आर.जे. 14 पीबी 2793 मे भारी मात्रा मे मादक पदार्थ पोस्त डोडा नीमच से कस्बा बालोतरा मे रिको एरिया मे आयेगा वगैरा मुखबीर सूचना पर श्री उगमराज सोनी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा शनिदेव मंदिर के पिछवाड़े इण्डस्ट्रीज एरिये की तरफ जाने वाली सड़क पर नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी बस नम्बर आर.जे. 14 पीबी 2793 मेघा हाईवे बाईपास की तरफ से शनिदेव मंदिर के पास से इण्डस्ट्रीज एरिये की तरफ जाने वाली सड़क की और मुड़कर तेज गति मे आते दिखाई दी। जिस पर ड्रेगन लाईट की सहायता से बस के चालक को बस रोकने हेतु मजबूर कर बस को रूकवाया जाकर बस की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति को दस्तयाब कर नाम व पता पूछने पर अपना नाम *मंगलेश पंवार पुत्र श्री भैरूलाल जाति सरगरा उम्र 44 वर्ष पैशा चालक निवासी कोठड़ी इस्तमुरार, हरकिया खाल, पुलिस थाना जीरन जिला नीमच, मध्यप्रदेश होना बताया। बस को चैक किया गया तो बस की पिछे की डिक्की, दोनो साईडो की दोनो डिक्कीयों व अंदर की तरफ की सीटो के बीच कुल 76 काले रंग के कट्टों में कुल 14 क्विंटल 3 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। जिस पर अवैध डोडा पोस्त व बस को जब्त कर आरोपी मंगलेश पंवार को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना बालोतरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान व गहन पूछताछ की जा रही है तथा शरीक आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश जारी है। बरामद अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीबन 45 लाख रूपये आंकी गई है ये रहे कार्रवाई के सूत्रधार- 1- श्री उगमराज सोनी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा 2- श्री राजुराम उ0नि0 पुलिस थाना बालोतरा 3- श्री पुरखाराम स0उ0नि0 पुलिस थाना बालोतरा। 4- श्री गणेशाराम हैड कानि0 807 पुलिस थाना बालोतरा। 5- श्री तनसिंह हैड कानि0 883 पुलिस थाना बालोतरा 6- श्री देवाराम कानि0 1322 पुलिस थाना बालोतरा 7- श्री उदयसिंह कानि 1002 पुलिस थाना बालोतरा 8- श्री अशोककुमार कानि0 1483 पुलिस थाना बालोतरा 9- श्री बुधाराम कानि0 1526 पुलिस थाना बालोतरा 10- श्री जोगाराम कानि. न. 1398 पुलिस थाना बालोतरा 11- श्री मेघाराम कानि. न. 1382 पुलिस थाना बालोतरा 12- श्री दुर्गेश कुमार कानि. न. 1423 पुलिस थाना बालोतरा।13- श्री राजुमल चालक कानि. न. 1850 आरएसी केम्प बालोतरा 14- श्री मुकेश कुमार कानि. चालक नम्बर 1839 15- श्री ओमदीन हैड कानि. 190 आरएसी केम्प बालोतरा 16- श्री चुन्नीलाल सीटी 780 आरएसी केम्प बालोतरा 17- श्री कालुसिंह सीटी कानि. न. 569, आरएसी केम्प बालोतरा 18- श्री कंवरलाल सीटी कानि. न. 366 आरएसी केम्प बालोतरा।19- श्री रूपाराम कानि0 1229 पुलिस थाना बालोतरा 20- श्री बाबुलाल कानि0 1374 पुलिस थाना बालोतरा 21- श्री सुखदेव कानि0 1815 वृत कार्यालय बालोतरा।
0 Comments