सीतामऊ। बिशनिया निवासी भूली बाई पति जानकीलाल !!महिला भूली बाई 22वर्ष बिशनिया निवासी प्रसव पिडा होने पर सीतामऊ थाने की 108 को काल किया!सूचना मिलने पर सीतामऊ थाने की 108 एम्बुलेंस महिला को लैने तुरंत पहुँच गई ओर महिला को लैकर सीतामऊ जा रही थी की बीच रास्ते मे महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी। महिला की स्थिति देख कर 108 मे मौजूद ट्रेन्ड स्टॉफ इमरर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन आशीष शर्मा और पायलेट बाबू राव कुमावत ने गाड़ी रास्ते में ही रोक कर महिला का प्रसव कराने का निर्णय लिया और महिला का एम्बुलेंस मे ही सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया महिला और बालक दोनो स्वस्थ और सुरक्षित है । बाद मे जच्चा-बच्चा दोनो को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतामऊ मे भर्ती कराया गया।
0 Comments