Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

महिला ने लगाया महिला एसआई पर पट्टे से पीटने का आरोप, एसआई बोली महिला के भाई के खिलाफ एक दिन पूर्व प्रकरण दर्ज हुआ, इसी कारण की झूँठी शिकायत


महिला ने लगाया महिला एसआई पर पट्टे से पीटने का आरोप, एसआई बोली महिला के भाई के खिलाफ एक दिन पूर्व प्रकरण दर्ज हुआ, इसी कारण की झूँठी शिकायत मल्हारगढ़ थाने पर पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर पर महिला ने पट्टे से पिटाई करने का आरोप लगाया है। महिला जिला अस्पताल में भर्ती है। जबकि महिला सब इंस्पेक्टर ने लगाए गए आरोप को गलत बताया व कहा कि एक दिन पूर्व महिला के भाई के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, इसी कारण उसने ने झूँठी शिकायत की है। जानकारी के अनुसार सूंठोद निवासी महिला ने आरोप लगाया कि उसके भाई की दिगामी हालत कमजोर है, उसके खिलाफ पुलिस ने उसकी ही 6 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था, जिसे जेल भी भेज दिया है, उसी मामले में पंचनामा बनाने आई मल्हारगढ़ थाने की एसआई पूर्णिमासिंह से मैंने चर्चा की व कहा कि मेरे भाई के खिलाफ झूँठा केस क्यों बनाया तो पूर्णिमासिंह ने कहा कि यही रुक मैं तूझे बताती हूँ, कहकर थाने से पुलिस जवान व महिला पुलिस को लेकर आई और मुझे बुरी तरह पीटा, बाद में थाने पर लेकर बन्द कमरे में बुरी तरह मारपीट की। महिला ने बताया कि वह बीमार है, कुछ दिन पहले ही उसे हार्ट में स्टेण्ड लगा है, इसके बावजूद उसे थाने में यातानाएं दी व धारा 151 में गिरफ्तार किया, बाद में जमानत पर छूटी भाई के खिलाफ प्रकरण हुआ, इसलिए झूँठी शिकायत की एसआई पूर्णिमासिंह का कहना है महिला के भाई को एक दिन पहले की उसकी ही 6 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकत करने की रिपोर्ट पर छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है। इसी मामले में पंचनामा बनाने गई थी, तो महिला ने अभद्र व्यवहार किया था। मारपीट के आरोप गलत है, मैंने महिला के साथ मारपीट नही की है।

Post a Comment

0 Comments