मंत्री आंजना के प्रयासों से निम्बाहेड़ा को मिली इंडोर बैडमिंटन हॉल एवं वेलनेस सेंटर मय ई लाइब्रेरी की अनुपम सौगात, 3 करोड़ 83 लाख की लागत से होगा निर्माण मंत्री आंजना द्वारा दिया गया खुशहाल होता निम्बाहेड़ा-विकसित होती छोटीसादड़ी का नारा हो रहा है साकार निम्बाहेड़ा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें उच्चस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ लगातार प्रयासरत सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रयासों से स्थानीय निकाय विभाग के मुख्य अभियंता ने आदर्श कॉलोनी स्थित नगरपालिका की भूमि पर प्रस्तावित इन्डोर बैडमिंटन हॉल एवं वेल्नेस सेन्टर मय ई लाइब्रेरी निर्माण कार्य हेतु तकनीकी स्वीकृति जारी कर दी है नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने बताया की सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की मंशा थी की क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को उच्चस्तरीय खेल सुविधाएं मिले इसी मंशा को धरातल पर उतारने के प्रयास नगरपालिका निम्बाहेड़ा द्वारा लगातार किए जा रहे है। खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के इसी क्रम में नगरपालिका द्वारा लगभग 3 करोड़ 83 लाख की लागत से प्रस्तावित इन्डोर बैडमिंटन हॉल एवं वेलनेस सेंटर मय ई लाइब्रेरी में 2 बैडमिंटन कोर्ट के साथ साथ भूतल पर एडमीन कक्ष, टॉयलेट ब्लॉक, चेजिंग कक्ष तथा प्रथम तल पर केफेटेरिया मय टॉयलेट के साथ ही द्वितीय फ्लोर पर टेबल टेनिस के 2 कोर्ट का निर्माण करवाया जावेगा। उक्त भवन को तकनीकी स्वीकृति दिलाने हेतु मंत्री आंजना लगातार प्रयासरत रहे है इसी कारण न्यूनतम समय में उक्त भवन को राजस्थान सरकार, स्थानीय निकाय विभाग सहित खेल विभाग से सभी आवश्यक स्वीकृतियां जारी हो गई है वरिष्ठजनों हेतु प्रस्तावित वेल्नेस सेन्टर के भूतल पर सीनियर सिटीजन के लिये मनोरंजन के साथ साथ अध्ययन व्यवस्था एवं योगा इत्यादि गतिविधियों हेतु ऑपन गार्डन विकसीत किया जावेगा जो कि आधुनिकतम सुविधाओ से परिपूर्ण होगा। साथ ही वेल्नेस सेन्टर के प्रथम तल पर शहरवासीयो को ई लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध मिलेगी। वेल्नेस सेन्टर के छत पर ऑपन टेरिस ऐरीया भी तैयार किया जावेगा जहां विभिन्न सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा सके, उक्त खुली छत भी सर्वसुविधा युक्त होगी अधिशासी अधिकारी सौरव जिंदल ने बताया की उक्त कार्य की तकनीकी स्वीकृति मुख्य अभियंता द्वारा जारी कर दी गई है, साथ ही नगरपालिका मंडल द्वारा पूर्व में ही प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी जा चुकी है जिससे उक्त निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो गया है। आगामी सप्ताह में ही उक्त निर्माणकार्य हेतु टेंडर जारी कर दिया जाएगा, भवन का निर्माण कार्य 6 माह में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है इंडोर बैडमिंटन हॉल एवं वेलनेस सेंटर मय ईलाइब्रेरी की स्वीकृति जारी होने पर क्षेत्र के खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों सहित वरिष्ठ नागरिकों, नगरवासियों एवं विद्यार्थियों ने इस अनुपम सौगात के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, उपाध्यक्ष परवेज अहमद सहित नगरपालिका परिवार का आभार व्यक्त किया।
0 Comments