निंबाहेड़ा/वंडर सीमेंट लि., आर. के. नगर निम्बाहेड़ा के द्वारा सी.एस.आर. कार्यक्रम में संचालित ‘‘वंडर उडान’’ के तहत कम्पनी के *यूनिट हेड श्रीमान नितिन जैन ने उदयलाल आंजना, सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार की अनुशंसा अनुसार राजकीय विद्यालय, फाचर अहिरान में निर्माण कार्य हेतु आज सरपंच ग्राम पंचायत, फाचर अहिरान विक्रम अहिर, व्याख्याता श्रीमती कौशल्या शर्मा, गोवर्धन पाटीदार एवं कनिष्ठ अभियंता तुलसीराम प्रजापत को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फाचर अहिरान में डॉम एवं कक्षा-कक्ष निर्माण के लिये *वंडर सीमेंट द्वारा जन सहयोग राशि 19.05 लाख रुपये का चैक हस्तान्तरीत किया जिससे उपरोक्त सुविधाओं का निर्माण शीघ्र ही प्रारम्भ होगा इस अवसर पर *जैन ने बताया कि वंडर सीमेंट लि. द्वारा परियोजना क्षेत्र के समस्त नजदीकी गांवों के राजकीय विद्यालयों के भौतिक परिवेश में सुधार हेतु सहयोग किया जाता है, जिसमें कक्षा-कक्ष, चारदिवारी, शौचालय इकाइयों का निर्माण, विद्यालयों का नवीनीकरण/सुदृढीकरण, भवन मरम्मत कार्य, पाथ-वे निर्माण, कम्प्यूटर लेब की स्थापना, विद्यार्थियों के लिये फर्नीचर सेट, विधुतीकरण, खेल मैदानों का विकास, किचन गार्डन, पौधारोपण जैसे कई कार्य शामिल हैं राजकीय विद्यालयों में किये गये प्रत्यक्ष सहयोग हेतु राज्य सरकार द्वारा वंडर सीमेंट को वर्ष 2013 से अब तक राज्य सरकार द्वारा भामाशाह पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जाता रहा हैं। ग्राम फाचर अहिरान के विद्यालय को मिले अमूल्य सहयोग के लिये सरपंच ग्राम पंचायत फाचर अहिरान, विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों ने कम्पनी प्रबन्धन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments