नीमच जिले के एक प्रसिद्ध अस्पताल श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के खिलाफ जनसुनवाई में एक मामला सामने आया जहां कुकड़ेश्वर निवासी केसरीमल चौधरी द्वारा हॉस्पिटल के डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया गया की में मेरी पत्नी का इलाज करवाने आया था जिसके हड्डी के स्क्रू टूट गए थे जिसके बाद डॉक्टर साहब ने मुझे बोला कि ऑपरेशन करना पड़ेगा जिसमे बताया गया कि अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो आपके रुपये नही लगेंगे जिसके बाद मेने आयुष्मान कार्ड जमा करवाया परन्तु फिर मुझसे 10 हजार रुपए ले लिए गए है जब कि में गरीब परिवार से हु तो मैने दुसरो से लाकर अस्पताल में पैसे जमा करवाये ओर मुझे डॉक्टर द्वारा 3 नम्बर कमरे में बैठाकर धमकी दी गई है जबकि मेरे द्वार पूछा गया की आयुष्मान योजना में तो सरकार 5 लाख तक का इलाज निःशुल्क करवा रही परन्तु डॉक्टर कहता है कि हमे तो सरकार केवल 5 हजार रुपये ही देगी ओर वो भी सालभर बाद देगी और डॉक्टर द्वारा मुझसे बोला गया कि जब कोई भी आयुष्मान वाले अगर पूछे तो बता देना की अस्पताल वालो ने पैसे नही लिए गए। परन्तु सवाल ये उठता है कि अगर इसी तरह ये बड़े अस्पताल गरीबो से इलाज ओर शासन से योजना के नाम पर पैसे लूटते रहेंगे तो फिर शासन द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना का गरीबो को क्या लाभ मिलेगा इनका कहना है हमारे यहाँ मरीज सुमित्रा पति केसरीमल जी दिनांक 9/12/2022 को भर्ती हुई थी जिसका आयुष्मान योजना अंतर्गत इलाज किया गया है जो 15/12/2022 को छुट्टी दी गयी जिससे हमारे अस्पताल द्वारा किसी भी प्रकार से पैसे नही मांगे गए और अगर हमारे अस्पताल स्टाफ द्वारा किसी ने लिए है तो में इसकी जांच करवाता हु डॉ.यशवंत पाटीदार,ऑर्थोपेडिक सर्जन,श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
0 Comments