Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा असामाजिक तत्वो पर कठोर कार्यवाही करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा रंगदारी करने वाले 03 आरोपी तथा गुण्डागर्दी करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है संक्षिप्त विवरण - दिनांक 05.01.2023 को फरियादी अभीषेक पिता कैलाष अहीर उम्र 30 साल नि0 अहीर मोहल्ला बघाना नीमच द्वारा रिपोर्ट किया कि अजय धनगर व उसके अन्य साथीयो द्वारा उसके साथ रावत ढाबा अल्हैड रोड पर शराब पिने के पेसे मांगकर रंगदारी की तथा नही देने पर गाली गलोच मारपीट की व जान से मारने की धोंस दी व मोबाईल फोन तोड दिया रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 15/2023 धारा 323,327,294,427,506,34 का कायम कर विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर सउनि0 दिवानसिंह चौहान व टीम द्वारा आरोपी चेनसुख पिता पृथ्वीराज सेन उम्र 19 साल नि0 आकली को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेष किया जाकर अन्य साथीयों के संबंध में पुछताछ हैतु आरोपी चेनसुख का पुलिस रिमांड लिया गया है इस प्रकार दिनांक 06.01.2023 को फरियादी दिपक पिता मुकैष माली उम्र 22 साल नि0 गोविन्द कालोनी मनासा द्वारा रिपोर्ट की गयी कि रवि उर्फ करण पिता रंगलाल रावत व ऋतिक उर्फ विक्रम पिता गोपाल रावत निवासीयान जुनासात मनासा द्वारा उसकी चाय कि दुकान पर रंगदारी कर पेसे की मांग की गयी और नही देने पर गाली गलोच मारपीट की व जान से मारने की धोंस दी तथा दुकान पर रखी कुर्सीया टेबल में तोडफोड की रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रं16/2023 धारा 323,327,294,427,506,34 का कायम कर विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर सउनि0 श्रवणसिंह तंवर और उनकी टीम द्वारा आरोपी (01) रवि उर्फ करण पिता रंगलाल रावत उम्र 27 साल (02) ऋतिक उर्फ विक्रम पिता गोपाल रावत उम्र 22 साल निवासीयान जुनासात मनासा को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेष किया जावेगा दिनांक 06.01.2023 को फरियादी अषोक पिता नानुराम लक्षकार नि0 बगीचा नम्बर 13 नीमच हाल मुकाम कपडा बाजार जुनासात मनासा ने रिपोर्ट किया कि उसकी चुडी की दुकान के अंदर घुसकर अनिल पिता चंपालाल हरीजन द्वारा मारपीट कर गाली गलोच कर दुकान में तोडफोड की व जान से मारने की धोंस दी रिपोर्ट पर अपराध 17/2023 धारा 323,327,294,427,506,34 का कायम कर विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर उनि0 आजाद मोहम्मद खान और उनकी टीम द्वारा आरोपी अनिल पिता चंपालाल हरीजन उम्र 44 साल नि0 सिलावटी गली मनासा को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेष किया जिसे न्यायालय द्वारा जावद जेल भेजा गया है ज्ञात हो कि मनासा पुलिस द्वारा लगातार गुण्डा, असामाजिक तत्वो पर कठोर कार्यवाही कि जा रही है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार असामाजिक तत्वो पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी जिससे समाज में गुण्डागर्दी करने वालो के होंसले पस्त होंगे गिरफ्तार आरोपी- 01 चेनसुख पिता पृथ्वीराज सेन उम्र 19 साल नि0 आकली 02 रवि उर्फ करण पिता रंगलाल रावत उम्र 27 साल निवासी जुनासात मनासा 03 ऋतिक उर्फ विक्रम पिता गोपाल रावत उम्र 19 साल निवासी जुनासात मनासा 04 अनिल पिता चंपालाल हरीजन उम्र 44 साल नि0 सिलावटी गली मनासा सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि आजाद मोहम्मद खान, सउनि0 दिवानसिंह, सउनि0 श्रवणसिंह, सउनि0 दुर्गाषंकर तिवारी, प्रआर लालसिंह, प्रआर विजय गुनेरा, आर नैनसिंह, आर तेजसिंह, आर अषोक चंद्रावत, आर नानालाल डामोर, आर दिपक सेन, आर धर्मेन्द्र, आर पंकज राठोर, आर रमेष बैरागी, आर लोकेष मालवीय का विषेष योगदान रहा।


नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा असामाजिक तत्वो पर कठोर कार्यवाही करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा रंगदारी करने वाले 03 आरोपी तथा गुण्डागर्दी करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है संक्षिप्त विवरण - दिनांक 05.01.2023 को फरियादी अभीषेक पिता कैलाष अहीर उम्र 30 साल नि0 अहीर मोहल्ला बघाना नीमच द्वारा रिपोर्ट किया कि अजय धनगर व उसके अन्य साथीयो द्वारा उसके साथ रावत ढाबा अल्हैड रोड पर शराब पिने के पेसे मांगकर रंगदारी की तथा नही देने पर गाली गलोच मारपीट की व जान से मारने की धोंस दी व मोबाईल फोन तोड दिया रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 15/2023 धारा 323,327,294,427,506,34 का कायम कर विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर सउनि0 दिवानसिंह चौहान व टीम द्वारा आरोपी चेनसुख पिता पृथ्वीराज सेन उम्र 19 साल नि0 आकली को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेष किया जाकर अन्य साथीयों के संबंध में पुछताछ हैतु आरोपी चेनसुख का पुलिस रिमांड लिया गया है इस प्रकार दिनांक 06.01.2023 को फरियादी दिपक पिता मुकैष माली उम्र 22 साल नि0 गोविन्द कालोनी मनासा द्वारा रिपोर्ट की गयी कि रवि उर्फ करण पिता रंगलाल रावत व ऋतिक उर्फ विक्रम पिता गोपाल रावत निवासीयान जुनासात मनासा द्वारा उसकी चाय कि दुकान पर रंगदारी कर पेसे की मांग की गयी और नही देने पर गाली गलोच मारपीट की व जान से मारने की धोंस दी तथा दुकान पर रखी कुर्सीया टेबल में तोडफोड की रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रं16/2023 धारा 323,327,294,427,506,34 का कायम कर विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर सउनि0 श्रवणसिंह तंवर और उनकी टीम द्वारा आरोपी (01) रवि उर्फ करण पिता रंगलाल रावत उम्र 27 साल (02) ऋतिक उर्फ विक्रम पिता गोपाल रावत उम्र 22 साल निवासीयान जुनासात मनासा को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेष किया जावेगा दिनांक 06.01.2023 को फरियादी अषोक पिता नानुराम लक्षकार नि0 बगीचा नम्बर 13 नीमच हाल मुकाम कपडा बाजार जुनासात मनासा ने रिपोर्ट किया कि उसकी चुडी की दुकान के अंदर घुसकर अनिल पिता चंपालाल हरीजन द्वारा मारपीट कर गाली गलोच कर दुकान में तोडफोड की व जान से मारने की धोंस दी रिपोर्ट पर अपराध 17/2023 धारा 323,327,294,427,506,34 का कायम कर विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर उनि0 आजाद मोहम्मद खान और उनकी टीम द्वारा आरोपी अनिल पिता चंपालाल हरीजन उम्र 44 साल नि0 सिलावटी गली मनासा को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेष किया जिसे न्यायालय द्वारा जावद जेल भेजा गया है ज्ञात हो कि मनासा पुलिस द्वारा लगातार गुण्डा, असामाजिक तत्वो पर कठोर कार्यवाही कि जा रही है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार असामाजिक तत्वो पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी जिससे समाज में गुण्डागर्दी करने वालो के होंसले पस्त होंगे गिरफ्तार आरोपी- 01 चेनसुख पिता पृथ्वीराज सेन उम्र 19 साल नि0 आकली 02 रवि उर्फ करण पिता रंगलाल रावत उम्र 27 साल निवासी जुनासात मनासा 03 ऋतिक उर्फ विक्रम पिता गोपाल रावत उम्र 19 साल निवासी जुनासात मनासा 04 अनिल पिता चंपालाल हरीजन उम्र 44 साल नि0 सिलावटी गली मनासा सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि आजाद मोहम्मद खान, सउनि0 दिवानसिंह, सउनि0 श्रवणसिंह, सउनि0 दुर्गाषंकर तिवारी,  प्रआर लालसिंह, प्रआर विजय गुनेरा, आर नैनसिंह, आर तेजसिंह, आर अषोक चंद्रावत, आर नानालाल डामोर, आर दिपक सेन, आर धर्मेन्द्र, आर पंकज राठोर, आर रमेष बैरागी, आर लोकेष मालवीय का विषेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments