मंदसौर पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा फरार ईनामी आरोपियों की धरपकड एव लंबित प्रकरणो के निराकरण हेतु दिये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी , एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर , उनि. सुधाकर राव पाटील व टीम वायडी नगर द्वारा कार्यवाही करते थाना हाजा के प्रकरण में फरार 5000/- रू के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया घटना का विवरण फरियादिया निवासी सरकारी मल्टी सागर ताल रोड ग्वालियर द्वारा प्रेषित लिखीत आवेदन अनुसार फरियादिया के पति द्वारा पुर्व से शादीशुदा होने के बाद भी फरियादिया से विवाह किया व कुछ समय बाद दहेज हेतु प्रताडित कर अप्राकृर्तिक कृत्य कर मानसिक रूप से प्रताडित किया गया । आवेदन प्राप्ती उपरान्त कार्यवाही करते आवेदन अनुसार अपराध क्रमांक 377/13.09.2022 धारा 377,494,498-ए,323,506,342,34 भादवि का पंजिबद्घ किया जाकर विवेचना में लिया गया, प्रकरण सदर में मुख्य आरोपी जितेन्द्र फरार हो चुका था आरोपी के मिलने के संभावित स्थान पर दबिश दी किन्तु कोई महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त नही हुई थी घटनाक्रम खुलासा घटना की गंभीरता को देखते श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानिया द्वारा महिला संबंधि लंबित प्रकरण में फरार आरोपी को चुनौती के रूप में ले हुए, अपने कुशल व प्रेरणादाई निर्देशन में थाना प्रभारी वायडी नगर निरीक्षक जितेन्द्र पाठक के नेतृत्व में पुनः अलग-अलग टीमो का गठन किया जाकर उक्त फरार आरोपी जितेन्द्र पिता सुरेश बाबु आर्य उम्र 36 साल निवासी चंबल कालोनी मन्दसौर के गिरफ्तारी पर 5000/- रू की ईनाम उदघोषणा की गई । परिणामस्वरूप उक्त फरार फरार आरोपी को टीम यशोधर्मन नगर मन्दसौर द्वारा दिनांक 19.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया गिरफ्तार आरोपी – 1- जितेन्द्र पिता सुरेश बाबु आर्य उम्र 36 साल निवासी चंबल कालोनी मन्दसौर पुलिस टीम निरी जितेन्द्र पाठक, उनि सुधाकर राव पाटील, प्रआर 449 राकेश गेहलोत, प्रआर 91 संजय सिंह ,आर 507 राहुल पाटीदार, आर 486 राकेश मईडा तथा टीम यशोधर्मन नगर का सराहनिय योगदान रहा ।
0 Comments