Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नयागांव पुलिस को मिली सफलता 30 किलो अवैध डोडाचूरा और अवैध अफीम की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार


नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा, एसपी सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय एवं जावद थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में नयागांव पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जानकारी के अनुसार दिनांक- शुक्रवार को मुखबीर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे पर जाट होटल के सामने, ग्राम केसरपुरा पर घेराबंदी कर आरोपी श्रीराम पिता देवाराम विश्नोई (21) निवासी ग्राम केतु तहसील शेरगढ़ जिला जौधपुर द्वारा अवैध रूप से अपने साथ ले जा रहा 30 किलोग्राम डोडाचूरा व 1 किलो 700 ग्राम अफीम जप्त की। अब पुलिस गिरफ्तारशुदा आरोपी से डोडाचुरा व अफीम लाने व ले जाने के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है उक्त कार्यवाही में नयागांव चौकी प्रभारी उनि. सुमित मिश्रा और उनकी टीम का सरहानीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments