इंदौर। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर श्री हरिनारायना चारी मिश्र और एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर श्री मनीष कपूरिया ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कारवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में डीसीपी जोन-2 श्री संपत उपाध्याय, एडिशनल डीसीपी श्री राजेश व्यास, एसीपी परदेसीपुरा श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में परदेशीपुरा पुलिस लगातार कारवाई कर रही है आज दिंनाक 05/11/22 को परदेशीपुरा पुलिस ने सूचना तंत्र के आधार पर एक युवक को गांजा सप्लाई करने से पूर्व ही धरदबोचा। आज दोपहर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नरसिंह की चाल निवासी विकास सिंह अवैध रूप से गांजा सप्लाई करने के लिए राजकुमार ब्रिज के पास साईं मंदिर के आगे खड़ा है, जिसके हाथ में एक पॉलिथीन है जो शीघ्र गांजा सप्लाई कर भाग सकता है। इस सूचना पर थाना परदेशीपुरा के उप निरीक्षक माधव सिंह भदोरिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। फिर सूचना पर कार्य करने हेतु एक टीम लेकर बताए हुए स्थान पर रवाना हुए। बताए हुए स्थान राजकुमार ब्रिज, साईं मंदिर के आगे टीम को एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की पन्नी लेकर खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ा और उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम विकास पिता राजकुमार सिंह उम्र 21 साल निवासी 307 नरसिंह की चाल पाटनीपुरा बताया। उसके पास 530 ग्राम गांजा मिला जब्त गांजा की कीमत लगभग 6000 रुपए है। एनडीपीएस के समस्त आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी से उक्त गांजा जप्त कर, उसे गिरफ्तार किया गया और थाना पर परदेशीपुरा पुलिस ने इस मामले में अप. क्र. 948/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है उक्त कार्यवाही में थाना परदेशीपुरा के उप निरी. माधव सिंह भदोरिया और उनकी टीम आरक्षक सुरजीत आरक्षक पंकज मिश्रा और राहुल बोरके की सराहनीय भूमिका रही
0 Comments