निम्बाहेड़ा/2नवम्बर पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ राजन दुष्यन्त (IPS) ने बताया कि दिनांक 29.102022 को प्रार्थी लोकेश पिता विष्णु दास वैष्णव उम्र 35 साल निवासी आदर्श कॉलोनी निम्बाहेडा ने एक रिपोर्ट पेश की के मैं पंचमुखी महादेव मंदिर मण्डी चौराया निम्बाहेडा का पुजारी हूँ। मै मंदिर में पुजा अर्चना का कार्य करता हूँ। दिनांक 28.10.2022 को साय आरती के पश्चात समय 08.00 बजे मंदिर पट बन्द कर मेन गेट के ताला लगाकर घर चला गया था। दिनांक 29.10.2022 को प्रातः 05.00 बजे मंदिर पर आया तो देखा मंदिर के मैन गेट का ताला टुटा हुआ था मंदिर में जाकर देखा तो भगवान का दान पात्र भी टुटा हुआ था। जिस पर मैने मंदिर के मुख्य प्रबन्धक शिवप्रकाश अग्रवाल को सूचना दी वह भी मौके पर मंदिर पहुँचे। अज्ञात अभियुक्त रात्री के समय मन्दिर के दानपात्र से रूपये चोरी कर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 614 / 2022 धारा 457, 380 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान प्रहलाद सिंह स.उ.नि. के जिम्मे किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तोडगढ राजन दुष्यन्त (I.P.S.) ने मामले की घटना को गंभीरता से लेते हुते शीघ्र घटना ट्रेस आउट करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर अर्जुन सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तौडगढ़ व आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में फूलचन्द टेलर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा अनुसंधान अधिकारी प्रहलाद सिंह स.उ.नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा दिनांक 29.10.22 को आसूचना संकलन कर अभियुक्त संतोष पिता राजु भोई उम्र 22 साल निवासी कल्याणपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ को डिटेन कर मामले हाजा की घटना में सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की तो अभियुक्त संतोष ने वारदात करना स्वीकार किया जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त का माननीय न्यायालय से पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया गया तथा उक्त घटना में अभियुक्त संतोष के साथी बाल अपचारी को दिनांक 31.10.22 को डिटेन कर बाल अपचारी की सूचना पर मशरूका 15000 रू बरामद किये तथा प्रकरण में गिर. शुदा अभियुक्त संतोष की सूचना मूताबिक मशरूका 15000 रू और बरामद किये गये। इस प्रकार प्रकरण में चोरी हुये कूल 30 हजार रूपये बरामद कर प्रकरण में सफलता हासिल की गई। बाल अपचारी को बाद तफतीश सम्प्रेषण गृह में दाखिल करवाया गया है। अभियुक्त संतोष को दिनांक 01.11.22 को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
0 Comments