Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सपानिया गाँव स्थित एक गोदाम में एक हज़ार कट्टों में भरी लगभग 25 टन नक़ली खाद पकड़ी । गोदाम मालिक रंजीतसिंह व मदनसिंह दोनों पिता करणसिंह निवासी सपानिया थाना गरोठ फ़रार ।


SP श्री अनुराग सुजानिया साहब के मार्गदर्शन  एवं SDOP गरोठ श्रीमती सोनू परमार के नेतृत्व में  थाना भानपुरा पुलिस ने सपानिया गाँव में दबिश देकर लगभग 25 टन नक़ली खाद पकड़ी । इसके साथ ही विभिन्न ब्रांड के ख़ाली बरदान भी पकड़े गए । गोदाम मालिक रणजीत सिंह वह मदनसिंह दोनों पिता करण सिंह फ़रार पुलिस की दबिश जारी। इस महत्वपूर्ण सफलता में  निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव थाना प्रभारी भानपुरा, उपनिरीक्षक बलवीर यादव उपनिरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय ,उपनिरीक्षक ममता अलावा ,सउनि  मांगीलाल चौहान सउनि गोपालकृष्ण चतुर्वेदी ,सउनि गोबिन्द सिंह यादव,प्र आर रघुवीर सिंह,प्र आर सतीश ठाकुर,आर राजपाल,आर हेमंत पाटीदार,आर धर्मेश बैरागी का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments