Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

बाबा खाटूश्याम के जन्मदिन के अवसर पर श्रीलखदातार सेवा समिति द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सभी रक्तदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और 109 यूनिट रक्तदान हुआ


शामगढ नगर में बाबा खाटूश्याम जन्मोत्सव के मोके पर शुक्रवार को श्री लखदातार सेवा समिति एवं खाटूश्याम भक्त मंडल द्वारा शासकीय  अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किया गया। जिसमे सभी रक्तदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और 109 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें नगर एवं आसपास के क्षेत्र की जनता द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया गंगा-जमुना तहजीब के तहत सभी समाजजनों द्वारा रक्तदान किया गया। श्री लखदातार सेवा समिति खाटूश्यामभक्त मंडल द्वारा अस्पताल को सजाया गया। जिसमे दुर्लभ रक्त A नेगेटिव अजय विश्वकर्मा द्वारा 28 वी बार , सोनू पुर्सवानी ने 17 वी बार , पवन पांडे ने 15 वी बार रक्तदान किया रक्तदान के लिए मंदसौर जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम के हरपाल सिंह जादौन, रामगोपाल पाटीदार, ललित परमार वही राजस्थान  की झालावाड़ ब्लड बैंक की टीम के डॉ. अमित शर्मा , एएलटी रोहित पुष्पक ,  सत्यनारायण अपनी टीम के साथ लगे रहे। रक्तदान शिविर में नगर की रक्तदाता समूह, भारत विकास परिषद, सृजन सेवा समिति एवं नगर की कई सामाजिक संगठनों सहित आसपास के क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया सभी रक्तदाताओं को लखदातार सेवा समिति द्वारा शील्ड एवं प्रमाण-पत्र वितरण कर अभिनंदन किया

Post a Comment

0 Comments