नीमच -: मध्यप्रदेश में दो करणी सेना लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है जिन्होंने कई जिलों में महारैली एवं जनसभा व आंदोलन भी किया जब बात आई समाज के मुद्दों को उठाने की तो दोनों करणी सेना एक हो गई नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ठा.सा. शिवप्रताप सिंह जी चौहान का नीमच जिले में सर्वप्रथम आवागमन हुआ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नीमच जिला अध्यक्ष विक्की बना बागरेड के नेतृत्व में कई स्थानों पर जोरदार स्वागत भी हुआ सर्वप्रथम स्वागत गिरदोडा मे किया गया दूसरा स्वागत जवासा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण करवाया गया एवं सभी समाज जनों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया मनासा तहसील टीम द्वारा मनासा मे मंदसौर रामपुरा चौराहे पर फूल माला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया आमली खेड़ा में स्व श्री भोपाल सिंह जी के यहां शोक संवेदना की व परिवार को आर्थिक सहयोग राशि हेतु ₹50000 राशि दी आतरी माता में स्व श्री सुरेंद्र सिंह जी करणी सेना जिला उपाध्यक्ष के यहां शोक संवेदना कि व परिवार को आर्थिक सहायता हेतु ₹21000 की राशि दी नई नियुक्ति एवं जिले की कार्यकारिणी का विस्तार भी हुआ स्वागत में प्रदेश संभाग जिले तहसील वह समाज के सभी वरिष्ठ जन करणी सैनिक उपस्थित थे
0 Comments