नीमच शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा 120 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर तीन तस्करो को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है दिनांक 03.11.2022 की रात्री मे मुखबिर सूचना मिली कि हरियाणा के रहने वाले साहबसिह पिता सतनाम सिख व विक्रमजीत पिता अपारसिह जाट अपनी सफेद रंग की मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार जिसके आगे व पीछे के नम्बर प्लेट पर HR-26-CG-4421 नम्बर लिखे है कार के पीछे की सीटो व कार की डिग्गी मे काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा भरकर ग्राम लालगंज तरफ से मालादेवी मंदिर गेट से होकर कस्या राजस्थान होते हुये हरियाणा जाने वाले है कार की पायलेटिंग बिना नंबर की हिरो कंपनी की मोटर सायकल करेगा। मुखबिर सूचना पर सिंगोली पुलिस द्वारा ग्राम सिंगोली तिलस्मा रोड मालादेवी फंटा पर आरोपी 01. राकेश पिता शांतिलाल धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम राणाखेडी, थाना रतनगढ, जिला-नीमच (म0प्र0) 02. हर्ष उर्फ सोनु उर्फ विक्रमजीत सिंह पिता अपार सिंह जाट जाति सिख उम्र 38 साल निवासी असंद, थाना असंद, जिला करनाल, (हरियाणा) 03. साहब सिंह पिता सतनाम सिंह जाट जाति सिख उम्र 41 साल निवासी डेरा गुरजातिया (बदलारा) असंद, थाना असंद, जिला करनाल, (हरियाणा) से 120 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 188/22 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण मे डोडाचूरा के स्त्रोतो सप्लायर्स तथा प्रयुक्त वाहनो, मालिको के संबंध मे विवेचना जारी है जप्त संपत्ती- 120 किलो डोडाचूरा, 4 एन्ड्राईड मोबाईल फोन, एक स्विफट कार एचआर 26 सीजी 4421 व बिना नम्बर की हीरो स्पलेन्डर मोटर साईकल जप्त कुल जप्त संपत्ती कीमत 8 लाख 70 हजार रूपये की जप्त नाम गिरप्तार आरोपीः -01. राकेश पिता शांतिलाल धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम राणाखेडी, थाना रतनगढ, जिला-नीमच (म0प्र0) 02. हर्ष उर्फ सोनु उर्फ विक्रमजीत सिंह पिता अपार सिंह जाट जाति सिख उम्र 38 साल निवासी असंद, थाना असंद, जिला करनाल, (हरियाणा) 03. साहब सिंह पिता सतनाम सिंह जाट जाति सिख उम्र 41 साल निवासी डेरा गुरजातिया (बदलारा) असंद, थाना असंद, जिला करनाल, हरियाणा सराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे निरी आरसी दाँगी, सउनि रूघनाथ सिंह, आर 115 मदन शर्मा, आर 436 भानुप्रताप भाटी, आर प्रहलाद सिह, आर 197 विजेश कुमावत, आर 595 विनोद, आर 426 चेतन्य सिंह, आर 526 नानकचद्र टीम की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments