नीमच। बिते 25 अक्टूबर की सायं ग्राम सुवाखेड़ा में शोभाराम नायक और उसके परिजनो ने सोनू नायक और अरविंद कारबेलिया के साथ पारपीट की थी। घटना में सोनू नायक के सर पर लौहे की रॉड और हॉकी से वार किया था, वही अरविंद के साथ हाथापाई और अश्लिल गालियो के साथ जातिसूचक शब्दो से अपमानित किया था। फरियादी द्वारा बताया गया कि घटना के समय मौके पर सोनू नायक के परिजनो को किसी ने खबर की थी, करीब 8 बजे सोनू नायक के परिजन घटना के समय मौके पर पहुंचे थे। सोनू की बहन ने इस विवाद में बिच-बचाव करने की कोशिश की थी। वही शोभाराम नायक का भाई प्यारालाल नायक, लखन पिता जगदीश नायक, दीनेश पिता शोभाराम नायक एवं अन्य आरोपियो ने एकमत होकर सोनू की बहन की हाथ पकड़ कर घसीटकर उसे एक सुनसान घर में ले जा रहे थे वही बीच रास्ते में उसके कपड़े तक फांड़ दिये गए थे। इधर घायल सोनू की स्थिति नाजुद होती जा रही थी। उसे भी बचाना की जरूरत थी। सोनू के बुजूर्ग माता-पिता सोनू को येन-केन प्रकार से वहां से बचाकर निकले और जावद के शासकीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सको ने सोनू की गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां से नीमच रेफर दिया, जहां सोनू उपचारित रहा घटना की शिकायत सोनू नायक एवं अरविंद कारबेलिया के परिजनो ने संयुक्त होकर संबंधित पुलिस थाना जावद को कि थी, किंतू पुलिस ने पूर्व सरपंच रहे शोभाराम नायक की सांठगांठ के चलते नाममात्र की धाराओ में आरोपियो पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। वही फरियादी का कहना है कि शोभाराम नायक ने सरपंच रहते हुए कई घोटाले किए है, शोभाराम खुद अपने मुंह से कबूलता है कि मेने गौचारण की भूमियो को बेचा है, कई आरोपो में पुलिस को मासिक बंदी दी है। एक बार महिला से छेड़छाड़ संबंधित मामले में भी पुलिस ने सांठगांठ कर बचाया है। ऐसे में फरियादी का कहना है कि शोभाराम नायक अपनी कांग्रेसी राजनितिक छवि के दम पर अब लोगो पर अत्याचार करता आया है और वर्तमान में खुलेआम शोभाराम नायक और उसके परिजनो ने सुआखेड़ा में एकमत होकर हमारे साथ घटनाक्रम को अंजाम देते हुए मेरी बहन के साथ अन्याय दिया है जिस पर आरोपियो को कठोर से कठोर कार्रवाई होना चाहिए। यदि पुलिस का रवैया इसी प्रकार रहा तो नायक और कारबेलिया समाज जल्द उग्र अन्दोलन करेंगी और से सोनू नायक की बहन
मो. 7692955985
0 Comments