मन्दसौर की पिपलियामंडी थाना पुलिस ने एक ट्रक से डेढ़ किलो अवैध स्मैक के साथ अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही हैं।
खास बात यह है कि डेढ़ करोड़ का मादक पदार्थ लेकर ट्रक मणिपुर से मंदसौर तक छह राज्यो से गुजर गया इसमें मंदसौर पुलिस का मुखबिर तंत्र मजबूत रहा और तस्करी की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लग गई एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि लम्बे समय से मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस पर पिपलियामंडी पुलिस को तस्करी के नेक्सेस को ध्वस्त करने के कड़े निर्देश दिए थे। पुलिस ने अपना मुखबीर तंत्र मजबूत किया। इसी बीच सूचना मिली कि पिपलियामंडी थाना क्षेत्र बड़ी मात्रा में स्मेक तस्करी होने वाली हैं थाना प्रभारी नरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर थाना क्षेत्र के गुदभेली के निकट वाहनों की चेकिंग की गई। मुखबिर के द्वारा बताई गई ट्रक (क्रमांक RJ09GD0063) में सवार चालक और एक अन्य साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने ट्रक में स्कीम बनाकर छुपा रखी डेढ़ किलो अवैध मादक पदार्थ स्मैक पॉवडर बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम भगवतीलाल पिता हीरालाल माली (37) निवासी हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान व आसिफ पिता छोटे खां (26) निवासी हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान बताया। आरोपी अवैध मादक पदार्थ स्मैक को मणिपुर के इम्फाल से लेकर आए थे। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आज पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।
0 Comments