Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सीतामऊ पटवारी शंकर सिंह चौहान के अज्ञात व्यक्ति निकाले 55 हजार की राशि


सीतामऊ विकासखंड तहसील सीतामऊ मे पटवारी के पोस्ट पर पदस्थ संकर सिंह चौहान की सेलरी अपने एसबीआई बैंक  खाते में जमा थी जिसको निकालने के लिए पटवारी चौहान 23 अक्टूबर को गुरु कृपा होटल में लगा एसबीआई का एटीएम मैं पैसे निकालने के लिए गए थे जहां पर पहले से ही अज्ञात व्यक्ति खड़ा हुआ था पटवारी द्वारा अपने एटीएम से राशि निकालते समय एटीएम में कोई टेक्निकल प्रॉब्लम होने के कारण पीछे खड़े अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पिन नंबर देख लिये गए एवं उसी वक्त एटीएम चेंज कर दिया गया जोकि उसी एटीएम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 3 बजे के लगभग₹10 हजार रुपए निकाले इसके बाद टुकड़ों टुकड़ों में खाते में पड़ी सारी रकम निकाली गई जिसका पता पटवारी को दूसरे दिन चला पता जिसको लेकर पटवारी ने संबंधित थाना सीतामऊ पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गए पैसे जिसकी लिखित शिकायत थाने में की गई है  पुलिस जुटी जांच में

Post a Comment

0 Comments