Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान 29 अक्‍टूबर को सीएम राईज स्‍कूलों का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे


नीमच  मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान 29 अक्‍टूबर को प्रदेश के 71 सीएम राईज स्‍कूलों का भूमिपूजन करेंगे। यह कार्यक्रम इन्‍दौर में आयोजित होगा। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान नीमच जिले के सिंगोली, जावद, मनासा के सीएम राईज स्‍कूलों का भी वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक किया जावेगा। कार्यक्रम स्‍थल पर सीएम राईज स्‍कूलों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी और विद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्‍कार भी वितरित किए जायेंगे। जिले के सिंगोली, जावद,  मनासा के सीएम राईज स्‍कूलों में भी राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments