चित्तौड़गढ़। डीएसटी व जिले के बेगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शुक्रवार रात एक क्रेटा कार से 2 क्विंटल 89 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है । आरोपी रात को अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि नवनियुक्त डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह पुलिस निरीक्षक मय टीम ने बेगूं थाना क्षेत्र में कोटा- चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड सरहद मण्डाना पर स्थित राजपूताना नॉनवेज होटल के सामने एक संदिग्ध क्रेटा कार को रुकवाया तो कार चालक व उसका साथी कार को रास्ते पर ही छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। जिनकी जिला विशेष टीम ने काफी तलाश की किंतु अंधेरा होने की वजह से दोनों भागने में सफल रहे कार चालक व उसके साथी के भागने से उक्त गाड़ी में कोई अवैधानिक वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण प्रभारी जिला विशेष टीम ने उक्त घटना से थानाधिकारी बेगूं भगवान लाल पुलिस निरीक्षक को अवगत कराया | थानाधिकारी मय जाप्ते के राजपूताना होटल के सामने पहुंचें | थानाधिकारी ने वैधानिक तरीके से उक्त क्रेटा गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 15 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला जिसका मौके पर वजन किया तो कुल वजन 2 क्विंटल 89 किलो 500 ग्राम हुआ | पुलिस ने उक्त अवैध डोडा चूरा व क्रेटा कार को जब्त कर लिया पुलिस थाना बैंगू पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर किया गया है उक्त कार्यवाही में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से निम्न सदस्यों ने सहयोग किया प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह पु.नि., भगवान लाल पु.नि. थानाधिकारी बेगू , हैड कानि महेंद्र सिंह, प्यारेलाल, कॉन्स्टेबल ललित सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, दिनेश, अजय, दुर्गाराम, जगदीश व श्रीभान |
0 Comments