मनासा जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच के आदेश के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का अभियान पूरे नीमच जिले में चलाया गया। उसी कड़ी में शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा मे 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक 10 दिवसीय विशेष अभियान संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 43 विद्यार्थियों के नए वोटर आईडी कार्ड बनाने हेतु आवेदन किए गए। 10 दिवसीय विशेष अभियान में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम एल धाकड़, बीएलओ लाला शंकर कथीरिया, योगेश आर्य ,नोडल अधिकारी प्रो. सुमित मेडा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, कॉलेज एंम्बेसडर मनोज राव ,निकिता वेद एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त एनएसएस स्वयंसेवक समीर मंसूरी, पदमा पाराशर ,नीलम पुरोहित, फरजाना मंसूरी, का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
0 Comments