मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर की श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों तथा फरार अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी निर्देश दिये गये थे। प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में श्री गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा दिनांक 02.10.2022 को कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी सन्नी जादौन को इन्दौर में दबिश देकर पकडा गया है प्रकरण के संक्षिप्त विवरण अनुसारः- उपरांक्त प्रकरण का संक्षिप्त में विवरण इस प्रकार हे कि दिनांक 09.03.2022 को थाना कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमांक 141/2022 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट में आरोपी शिवम उर्फ बिटटु पिता अनिल शुक्ला उम्र 24 साल निवासी डोसी बिल्डिंग के पास अभिनंदन नगर मंदसौर को गिरफ्तार किया जाकर इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय एक जिवित कारतूस के जप्त की गई है। इसी प्रकार अपराध क्रमांक 142/2022 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट में आरोपी नरेन्द्र पिता सुरेशचन्द्र सुतार उम्र 30 साल निवासी माल्या खेरखेडा थाना नाहरगढ को गिरफ्तार किया जाकर एक देशी पिस्टल मय एक जिवित कारतूस के जप्त की गई है। इसी प्रकार अपराध क्रमांक 143/2022 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट में आरोपी रविराज उर्फ भूरा पिता राकेश मकवाना उम्र 20 साल निवासी कुम्हारवाडा हरिजन बस्ती मंदसौर के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय जिवित कारतूस के जप्त की गई थी। तीनो आरोपियों के द्वारा पूछताछ पर अवैध हथियार आरोपी सनीसिंह पिता प्रदीप सिंह जादौन उम्र 30 साल निवासी चन्द्रपुरा मंदसौर से खरीदना बताया था तत्समय आरोपी सनी जादोन निवासी चन्द्रपुरा मंदसौर की तलाश करते आरोपी पिछले 7 माह से लगातार फरार चल रहा था आरोपी के बारे में माह जुलाई में पता चला था कि आरोपी जिला भिण्ड में निवास कर रहा है किन्तु दबिश के दौरान आरोपी भिण्ड से फरार हो गया था। तभी से आरोपी मंदसौर पुलिस की राडार पर था। आरोपी के बारे में इन्दौर में निवास करने की जानकारी प्राप्त होने पर स्पेशल टीम को इन्दौर भेजा गया था जिस पर स्पेशल टीम के द्वारा इन्दौर में अरिहंत नगर में दबिश देकर आरोपी को पकडा जाकर हमराह लिया जाकर मंदसौर लाया गया। आरोपी सनी जादौन पूर्व में भी थाना कोतवाली मंदसौर पर अवैध हथियारों के साथ पकडा गया है। आरोपी सनी जादौन की गिरफ्तारी हेतु द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय मंदसौर के द्वारा धारा 307 भादवि में स्थाई वारण्ट जारी किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये का ईनाम मंदसौर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा घोषित किया गया था गिरफ्तार आरोपी का नामः- सनीसिंह पिता प्रदीप सिंह जादौन उम्र 30 साल निवासी चन्द्रपुरा मंदसौर पुलिस टीमः-निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर एवं सायबर सेल टीम के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, उप निरीक्षक भारतसिंह चावडा, उप निरीक्षक सतेन्द्रसिंह एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी एवं आरक्षक मनीष तथा प्रधान आरक्षक अमित मिश्रा (DSB) प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह आरक्षक, आरक्षक भानु प्रताप सिंह, आरक्षक जितेन्द्र टांक, आरक्षक हरीश यादव आरक्षक रतन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मंदसौर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा उपरोक्त टीम को 5000 रूपये से पुरूष्कृत किया गया है।
0 Comments