Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाली आरोपीयां थाना बाणगंगा की गिरफ्त में आरोपीयां से 05 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती 52,000 रुपये का जप्त


इन्दौर पुलिस के द्वारा चलाया गया है नशाखोरी के विरुद्ध विशेष अभियान नशे के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान् बाणगंगा पुलिस द्वारा तीन बड़ी कार्यवाहियां की गई इंदौरः दिनांक 28 अक्टुबर 2022 इन्दौर शहर में नशा खोरी की लत पर अंकुश लगाने एवं नशा कर अपराध करने की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु  पुलिस आयुक्त  इन्दौर(शहर)  हरिनारायण चारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त महोदय श्री मनीष कपूरिया द्वारा नशे का सामान बेचने वाले बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशो के पालन में  पुलिस उपायुक्त  इन्दौर(ज़ोन-03)  धर्मेन्द्र भदौरिया एवं  अति. पुलिस उपायुक्त  ज़ोन-03 राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में  सहायक पुलिस आयुक्त  हीरानगर  धैर्यशील येवले के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था  इसी अनुक्रम थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करो की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया । जिसमें सुखलिया रेल्वे क्रासिंग झुग्गी में रहने वाली डिम्पल रायकवार के विरुद्ध गांजा बेचने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी, उक्त संबंध में जानकारी एवं आसूचना हेतु मुखबीर लगाये गये ।इसी कड़ी में दिनांक 28.10.2022 को मामूर मुखबीर सूचना के आधार पर बाणगंगा पुलिस के द्वारा कार्यवाही कर आरोपीयां *डिम्पल रायकवार पति रवि रायकवार उम्र 34 साल निवासी सांई वंदना कालोनी सेक्टर डी, सुखलिया रेल्वे क्रासिंग के पास इन्दौर को प्लास्टिक की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करते हुए पकड़ा । आरोपीयां के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा मात्रा 05 किलो 200 ग्राम कीमती 52,000 रुपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया । आरोपीया के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया । आरोपीया डिम्पल रायकवार को पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है । आरोपीयां डिम्पल के विरुद्ध 03 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एवं 03 प्रकरण मारपीट के भादवि की धाराओं के अंतर्गत दर्ज है उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. राजेन्द्र सोनी, उप निरी. श्रद्धा सिंह पंवार, म.आर. रुचि, म.आर. रविना, प्र.आर. राजीव यादव, प्र.आर. राजुकमार चौबे, आर. मालाराम सिकरवार, आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. प्रदीप शर्मा, आर. हीरामणि मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments